राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेलवे से जुड़े नागौर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री वैष्णव से मुलाकात कर बताया कि मेड़ता व रियां तहसील के गांवों के किसानों को अजमेर की तुलना में काफी कम मुआवजा मिल रहा है। ऐसे में नागौर जिले के किसानों को न्यूनतम 20 लाख रुपए प्रति बीघा मुआवजा व पुनर्वास के लिए अन्य पैकेज जारी करने की मांग की है। सांसद ने बताया कि मेड़ता- पुष्कर व मेड़ता-रास रेल लाइन के मूल नक्शे को बदला जा रहा है, जो खुद रेल मंत्री ने सोशल हैंडल पर साझा किया था। सांसद ने कहा कि किसान हितों के साथ कुठारघात नहीं होने देंगे।
सांसद बेनीवाल ने रेलमंत्री से मुलाकात के दौरान बीकानेर से नागौर होकर दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोजाना चलवाने की मांग की। सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के मकराना, लाडनूं, कुचामन सिटी, नावां, छोटी खाटू, बड़ी खाटू तथा मारवाड़ मूंडवा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित करने व कुचामन स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का जल्दी पूरा करवाने व एस्केलेटर लगाने की मांग की है। साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री से दादर-भगत की कोठी ट्रेन का मेड़ता, मकराना, कुचामन, नावां होते हुए जयपुर तक विस्तार करने, जोधपुर -अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन का मेड़ता, नागौर होकर बीकानेर तक विस्तार करने की मांग की है।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस का जोगिमगरा, जोधपुर-भटिंडा व लीलण एक्सप्रेस का खजवाना, बाड़मेर-ऋषिकेश व जम्मू तवी का मारवाड़ मूंडवा, बीकानेर-पुरी व जोधपुर-मनारगुड़ी एक्सप्रेस का कुचामन, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला व भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस का बड़ी खाटू तथा मंडोर एक्सप्रेस का नावां स्टेशन पर ठहराव करवाने की मांग की है।