12 year old boy drowned in Nadi in Pali | पाली में नाडी डूबा 12 साल का लड़का: दोस्तों के साथ नहाने उतरा, गहरे पानी में डूबने से मौत – Pali (Marwar) News

2 Min Read


पाली जिले के सिरियारी में नाडी में डूबे बच्चे की बॉडी जोजावर हॉस्पिटल में रखवाते हुए पुलिस।

पाली में 12 साल का लड़का अपने दोस्तों के साथ गांव की नाडी में नहाने उतरा। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी बॉडी निकाली। जोजावर हॉस्पिटल से पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौं

.

पाली जिले के सिरियारी में नाडी में डूबे बच्चे की तलाश करते गोतोखोर।

पाली जिले के सिरियारी में नाडी में डूबे बच्चे की तलाश करते गोतोखोर।

पुलिस के अनुसार पाली जिले के सिरियारी गांव का रहने वाला 12 साल का पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र भीमसिंह रावणा राजपूत बुधवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ सिरियारी गांव में स्थित श्रीनाथ गौशाला के पास नाडी में नहाने के लिए उतरा। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। और दोस्तों के सामने ही डूबने लगा यह देख उसके दोस्त नाडी से बाहर निकले और ग्रामीणों को सूचना दी। वे जब तक मौके पर पहुंचे पुष्पेन्द्रसिंह डूब चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उसकी बॉडी निकालकर जोजावर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल इधर इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं रहा। मृतक के परिजनों को रिश्तेदार और ग्रामीणों ने संभाल और उन्हें सांत्वना दी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment