Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबॉलीवुडafter the attack, saif and kareena became very serious about security |...

after the attack, saif and kareena became very serious about security | हमले के बाद सैफ-करीना सिक्योरिटी को लेकर काफी सीरियस हुए: पैपराजी से बेटे तैमूर और जेह की फोटोज न लेने की रिक्वेस्ट की


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैफ अली खान और करीना कपूर खान फैमिली की सिक्योरिटी को लेकर काफी सीरियस हो गए हैं। दोनों ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की है कि उनके बेटे तैमूर और जेह की फोटोज न लें।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ और करीना के पीआर मैनेजर ने मंगलवार की शाम अपने मुंबई के खार स्थित ऑफिस में पैपराजी के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान मैनेजर ने फोटोग्राफर्स से भी घर के बाहर रहने के लिए मना किया है। साथ ही रिक्वेस्ट की है कि एक्टर या उनकी फैमिली के घर से निकलते समय या वापस आते समय तस्वीरें न लें। पीआर मैनेजर ने पैपराजी को बताया कि अगर करीना और सैफ किसी इवेंट में शामिल होते हैं तो उनकी तस्वीरें ली जा सकती हैं।

15 जनवरी को सैफ पर घर में घुसकर चाकू से हमला

15 जनवरी की रात आरोपी, सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर घुसा। आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। एक्टर को रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था।

जहां हमला हुआ, वह सैफ और करीना का नया घर

हमले से पहले सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते थे। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद से सैफ फॉर्च्यून हाइट्स में रह रहे हैं। एक्टर पहले सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते थे, जहां उन पर हमला किया गया।

फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में अंदर जाते सैफ अली खान।

फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में अंदर जाते सैफ अली खान।

सैफ अली खान अटैक केस में अब तक क्या…

16 जनवरी: रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू का टुकड़ा निकाला गया

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था।

17 जनवरी: ऑपरेशन के बाद सैफ ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट

मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ को ICU से अस्पताल के स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वे खतरे से बाहर हैं।

18 जनवरी: पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को अरेस्ट किया

पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया। RPF प्रभारी संजीव सिन्हा के मुताबिक, संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया। यह शख्स जनरल डिब्बे में बैठा था। इसकी पहचान मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई। इस संदिग्ध से जुड़े आगे के अपडेट सामने नहीं आए हैं।

19 जनवरी: पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने ठाणे से एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही। दावा किया कि वह चोरी की नीयत से सैफ अली खान के घर में घुसा था। कहा गया है कि आरोपी के पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके बांग्लादेशी होने का शक है। उसने भारत आकर नाम भी बदला।

22 जनवरी: पुलिस ने सैफ के घर से सैंपल लिए

मुंबई पुलिस ने हमले के एक हफ्ते बाद सैफ के घर जाकर सैंपल लिए थे। पुलिस ने घर की सीढ़ियों, बाथरुम के दरवाजे और छोटे बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर उंगलियों के निशान लिए थे। हालांकि यह बात कंफर्म नहीं है कि इन जगहों को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सील किया था या नहीं।

27 जनवरी: फडणवीस बोले- जो बातें पुलिस ने बोली नहीं, वो दिखाई जा रहीं

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा- सैफ अली खान केस में जो बातें पुलिस ने कही भी नहीं, उन बातों को बताकर मीडिया कन्फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है जल्द ही इसका रिजल्ट भी सामने आ जाएगा। सीएम ने कहा- ‘मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी कहा है कि आज या कल में मीडिया को केस की पूरी जानकारी दे दी जाए।’

28 जनवरी: हमले के केस में पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सैफ पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस परमजीत सिंह दाहिया ने बताया, ‘हमने इस मामले में शरीफुल इस्लाम को पकड़ा है, वही सही आरोपी है।’ उन्होंने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ हमारे पास कई पुख्ता सबूत हैं।

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस परमजीत सिंह दाहिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस परमजीत सिंह दाहिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular