Last Updated:
Astro Tips For Good luck: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं जो कि घर से निकलते वक्त अगर आप करते हैं तो आपका मंगल होता है. इन उपायों से आपके समस्त बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.
घर से निकलने से पहले करें ये 5 काम, मुसीबतें रहेंगी कोसो दूर, होगा मंगल ही मंगल
हाइलाइट्स
- घर से निकलते समय गुड़ और पानी का सेवन करें.
- गणेश जी का स्मरण कर “श्री गणेशाय नमः” का जाप करें.
- खुद को आईने में देखकर निकलें.
Astro Tips For Goodluck: हिंदू धर्म शास्त्रों में शकुन-अपशकुन का बहुत महत्व माना जाता है. खासकर तब जब हम किसी अच्छे कार्य के निकल रहे होते हैं, तब हमारी यही कोशिश रहती है कि हम घर से निकलते वक्त कुछ ऐसा काम करते हुए निकलें जो कि हमारे दिन व कार्य को सफल बना दें. तो आपको बता दें कि ज्योतिषशास्त्र में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर से निकलते वक्त या फिर किसी शुभ कार्य को करने जाने से पहले कर लिये जाएं तो आपका दिन शुभ बन सकता है.
ऐसे में आइए इन चमत्कारी और सरल उपायों के बारे में पंडित रमाकांत मिश्रा के द्वारा विस्तार से जानते हैं. जिन्हें आप किसी विशेष कार्य के लिए घर से निकलते समय कर सकते हैं. मान्यता है कि ये सरल उपाय आपके काम में आने वाली बाधाओं को खत्म कर देते हैं और आपको सफलता की सीढ़ियों तक पहुंचा देते हैं.
अपनी सांसों पर दें ध्यान
घर से निकलने से पहले ये ध्यान दे कि आपकी नाक के किस द्वार से सांस अधिक निकल रही है. माना जाता है कि जिस द्वार से सांस तेजी से चल रही है उस ओर का पैर पहले रखना आपके लिए शुभ होता है. अगर नाक के दोनों द्वारों से बराबर सांस चल रही है तो दायां पैर पहले आगे बढ़ाना चाहिए.
य़ह भी पढ़ें- Vastu Upay of Kapoor: वातावरण शुद्ध करने के साथ वास्तु दोष भी दूर करता है कपूर, यहां जानें इससे जुड़े कुछ सरल उपाय
गुड़ और पानी से करें शुभ शुरुआत
किसी भी जरूरी काम के लिए घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ खाएं और उसके बाद एक गिलास पानी पिएं. ऐसा माना जाता है कि यह सरल सा उपाय आपके कार्य को सफल करने के साथ-साथ आपके पूरे दिन को सकारात्मक और शुभ बना देता है.
रास्ते पर बिछाएं काली मिर्च के दाने
घर से निकलते समय अपने रास्ते में कुछ काली मिर्च के दाने गिरा दें और उन पर पैर रखते हुए बाहर निकलें. लेकिन ध्यान रखें कि इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का संकेत है.
खुद को आईने में देखकर निकले
घर से बाहर निकलने से पहले कुछ पल आईने में खुद को देखना चाहिए. यह न केवल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा भी भर देता है, जिससे आप दिनभर ऊर्जावान और संतुलित महसूस करेंगे.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: सुबह-सुबह गीता के इन उपदेशों को पढ़ना कर दें शुरू, जल्द होगी अच्छे दिनों की शुरुआत
गणेश जी का स्मरण कर निकले
अगर आप किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं, तो घर से निकलते वक्त “श्री गणेशाय नमः” का जाप करें. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इस उपाय को करने से आपके कार्य में आने वाले विघ्न दूर हो जाते हैं.