Bangladesh Vs Hong Kong Asia Cup LIVE Score Update | Litton Das | एशिया कप 2025 में बांग्लादेश Vs हॉन्ग कॉन्ग: HKG को टूर्नामेंट में 21 साल से पहली जीत की तलाश, आज हारी तो बाहर

5 Min Read


स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 का तीसरा मैच आज बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप बी का यह मुकाबला रात 8:00 बजे से शुरू होगा। हालिया फॉर्म में बांग्लादेश मजबूत दिख रहा है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी।

HKG की टीम आज फिर टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। टीम ने 2004 में पहला एशिया कप खेला था, लेकिन तब से अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। अगर हॉन्ग कॉन्ग की टीम यह मैच हार जाती है, तो टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। फिलहाल, टीम एक हार के बाद दूसरे स्थान पर है। हर ग्रुप की सभी टीमों को आपस में एक-एक मैच खेलने है। टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी।

हेड टु हेड : बांग्लादेश को हरा चुका है हॉन्ग कॉन्ग

टी-20 हेड टु हेड में बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच महज एक मैच खेला गया है। इनमें बांग्लादेश को हार झेलनी पड़ी थी। यह मुकाबला 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था।

लिटन दास टीम की कप्तानी करेंगे

बांग्लादेश की टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। कप्तानी लिटन दास को सौंपी गई है। उनके साथ तंजिद हसन और तौहीद ह्रिदॉय जैसे बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम और तस्किन अहमद किसी भी टीम के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।

हॉन्ग कॉन्ग की नजरें वापसी पर

हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत निराशाजनक रही थी। टीम को पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 94 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान यासिम मुर्तजा को अब बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में सुधार की उम्मीद होगी। टीम के अनुभवी खिलाड़ी निजाकत खान और बाबर हयात पर बड़ा दारोमदार रहेगा।

पिच रिपोर्ट: टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगी टीमें

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती हैं। इस मैदान पर अब तक 90 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 रन चेज और 41 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला खेला गया था। इसमें अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया था।

वेदर रिपोर्ट : बारिश के आसार नहीं, तापमान 34 डिग्री रहेगा

अबू धाबी में गुरुवार को बिल्कुल बारिश के आसार नहीं है। लेकिन मैच वाले दिन यहां काफी गर्मी रहेगी। मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के अनुसार, अबु धाबी में रात 8 बजे भी 34 डिग्री का तापमान रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

  • बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
  • हॉन्ग कॉन्ग : यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, निजाकत खान, मोहम्मद ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत की गेंदें बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत; कुलदीप की ओवर हैट्रिक; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

भारत ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने UAE को सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में 4.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर 60 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने गेंदें बाकी रहते हुए अपनी सबसे बड़ी टी-20 जीत दर्ज की। UAE ने भारत के खिलाफ लोएस्ट टी-20 टोटल भी बनाया। कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर ओवर हैट्रिक पूरी की। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment