Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
HomeराशिफलHoli Upay In Hindi: नौकरी की तलाश होगी पूरी ! बस होली...

Holi Upay In Hindi: नौकरी की तलाश होगी पूरी ! बस होली के दिन कर लें ये छोटा सा उपाय


Last Updated:

Holi Upay In Hindi: इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी और 13 मार्च को होलिका दहन होगा. होलिका दहन पर विशेष उपाय करने से बीमारियों, आर्थिक तंगी और रोजगार की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.

होली के दिन कुछ खास उपाय करने से नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है.

हाइलाइट्स

  • इस बार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी.
  • होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा.
  • विशेष उपाय से आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी.

Holi Upay In Hindi: इस साल होली 14 मार्च को खेली जाएगी. इसके एक दिन पहले यानि 13 मार्च को होलिका दहन किया जाना है. होली का महत्व तो हर कोई जानता है लेकिन होलिका दहन की विशेषता बहुत कम लोगों को पता होती है. होलीका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है कहा जाता है कि इस दिन सारी बुराइयां भस्म हो जाती हैं. इसी तरह अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किये जाएं तो व्यक्ति के उनकी सारी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं उन उपायों के बारे में..

होलिका दहन पर करें ये सरल उपाय

बीमारी से छुटकारा पाने के लिए
लंबे समय से चल रही बीमारी से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के दिन इस सरल उपाय को करें. एक पान का पत्ता, एक ताजा गुलाब का फूल और बताशे लेकर बीमार व्यक्ति के ऊपर से 31 बार उतारें और किसी चौराहे पर रख दें. ऐसा करने से बीमारी से छुटकारा मिल सकता है.

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए
यदि आप होलिका दहन के वक्त श्री सूक्तम का पाठ करते हुए शक्कर की आहुति देते हैं तो ऐसा करने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को लाभ हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: व्यक्ति के कंगाली का कारण बनती हैं ये 3 आदतें, कहीं आप तो नहीं करते, जानिए क्या कहती चाणक्यनीति

रोजगार पाने के लिए
यदि आप नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो होलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. इसके लिए होली की रात एक नींबू को चार टुकड़ों में काटें और किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फेंक दें, ध्यान रखें इस क्रिया को करने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल नहीं देखना चाहिए.

तिजोरी में रख लें होलिका की राख
होलिका दहन के बाद बची हुई राख से आप अपने घर में सुख और समृद्धि ला सकते हैं.इसके लिए एक लाल कपड़े में होलिका दहन की राख लेकर उसे अपने घर की तिजोरी के रख दें. ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें- Holi Laddu Gopal Bhog: होली के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग, बरसेगी विशेष कृपा

कार्यों में आ रहे विघ्नों से मुक्ति के लिए
यदि आपके कार्यों में बार बार विघ्न आ रहें हैं या कार्य रुके हुए हैं तो होलिका की अग्नि में तीन गोमती चक्र अपनी इच्छा को मन में बोलते हुए डाल दें. इस उपाय को करने के बाद आप अपने जीवन में चमत्कारी परिवर्तन देखेंगे और आपका कार्य बिना बाधा के पूर्ण हो जाएगा.

homedharm

Holi Upay In Hindi: नौकरी की तलाश होगी पूरी ! बस होली के दिन कर लें ये उपाय



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular