Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs PAK: महामुकाबले के लिए कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम 11...

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम 11 टीम, इसे चुनें अपना कप्ता – India TV Hindi


Image Source : AP
रोहित शर्मा & मोहम्मद रिजवान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। फैंस एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे हैं। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की बात करें तो पाकिस्तान के स्क्वॉड में एक बदलाव हुआ है। टीम के ओपनर फखर जमां चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, इस मैच की प्लेइंग XI में उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

भारत की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ मैच की तुलना में इस मैच की प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं करना चाहेंगे। इसका मतलब साफ है कि हर्षित राणा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से पहले टीम में जगह दी जाएगी और मोहम्मद शमी गेंदबाजी अटैक की अगुआई करेंगे। कुलदीप यादव भी इस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: उस्मान खान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

IND vs PAK मैच के लिए ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर– केएल राहुल, मोहम्मद रिजवान

बल्लेबाज– रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली

ऑलराउंडर– अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, सलमान अली आगा

गेंदबाज– मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अबरार अहमद

कप्तान– शुभमन गिल उप-कप्तान– हार्दिक पांड्या

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: दुबई के मैदान पर क्यों टॉस जीतना है अहम, पिछले 10 मैचों के आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले ICC के पास अपना दुखड़ा लेकर पहुंचा पीसीबी, इस घटना पर मांग रहा जवाब

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular