Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान बनते ही श्रेयस अय्यर ने काटा...

IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान बनते ही श्रेयस अय्यर ने काटा बवाल, लेकिन इस खिलाड़ी की वजह से नहीं लगा पाए शतक – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। शुरुआती ओवर से ही उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया और ये आखिरी ओवर तक जारी रहा। पहली बार पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। वह इस मैच में नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए उतरे और आते ही आक्रामक शॉट्स लगाना शुरू किया। उन्होंने 27 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया।

फिफ्टी लगाने के बाद अय्यर ने और तेजी से रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच में आसानी से शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन आखिरी दो ओवर में उन्हें उतनी स्ट्राइक नहीं मिली। शशांक सिंह के पास आखिरी के 12 गेंदों में ज्यादा स्ट्राइक थी, इस वजह से पंजाब के कप्तान को शतक लगाने का मौका नहीं मिला। श्रेयस अय्यर अंत में 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस जबरदस्त पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।

आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था। वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। आज के मैच में उनके पास अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाने का मौका था, लेकिन ऐसा करने से वह 3 रनों से दूर रह गए।

पंजाब किंग्स के लिए ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 97 रन की पारी खेलकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी डेब्यू कर तीसरा हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजू सैमसन का है। उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में पंजाब के खिलाफ 2021 में 119 रनों की पारी खेली थी। वहीं लिस्ट में दूसरे नाम मयंक अग्रवाल का है। उन्होंने 2021 में पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए दिल्ली के खिलाफ नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी। अब इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रेयस अय्यर का जुड़ गया है।

IPL में किसी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी डेब्यू पर हाईएस्ट स्कोर

  • 119 – संजू सैमसन RR बनाम PBKS, वानखेड़े, 2021
  • 99* – मयंक अग्रवाल PBKS बनाम DC, अहमदाबाद, 2021
  • 97* – श्रेयस अय्यर PBKS बनाम GT, अहमदाबाद, 2025*
  • 93* – श्रेयस अय्यर DC बनाम KKR, दिल्ली, 2018
  • 88 – फाफ डु प्लेसिस RCB बनाम PBKS, मुंबई, 2022

 

शशांक सिंह ने की पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी

मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को उनके सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने शानदार शुरुआत दिलाई। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने रौद्र रूप अपनाया। वो अंत तक खेलते रहे। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जैसे ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हालांकि आखिरी के ओवरों में शशांक सिंह ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। वो 16 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाने में कामयाब रही।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular