Israel Gaza Occupation Update; Benjamin Netanyahu IDF Army | Hamas War | हमास इजराइली बंधकों को रिहा करने को तैयार: नेतन्याहू के गाजा पर कब्जा करने के प्लान पर कहा- यह पिकनिक नहीं, भारी कीमत चुकानी होगी

9 Min Read


तेल अवीव14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कैबिनेट ने बहुमत से प्रस्ताव को पारित कर गाजा सिटी पर कब्जे के प्लान को मंजूर किया। - Dainik Bhaskar

कैबिनेट ने बहुमत से प्रस्ताव को पारित कर गाजा सिटी पर कब्जे के प्लान को मंजूर किया।

फिलिस्तीन का उग्रवादी संगठन हमास सभी बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल के साथ एक व्यापक समझौता करने को तैयार हो गया है।

इसके साथ ही उसने कहा कि इजराइल ने गाजा पर कब्जा करने कोशिश की तो भारी कीमत चुकानी, यह कोई पिकनिक नहीं होगी। हमारे लोगों का विरोध रुकेगा नहीं, नेतन्याहू की प्लानिंग फेल हो जाएगी।

इससे पहले इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में मौजूद गाजा सिटी पर कब्जे के लिए इजराइली सेना को मंजूरी दी थी। पीएम नेतन्याहू के ऑफिस ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।

करीब 10 घंटे चली बैठक के बाद बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि कैबिनेट के ज्यादातर सदस्य इस योजना के पक्ष में हैं।

नेतन्याहू सरकार के कट्टरपंथी मंत्री गाजा पर सैन्य शासन लागू कर फिर से यहूदियों की बस्तियों की स्थापना करने की मांग कर रहे हैं।

नेतन्याहू सरकार के कट्टरपंथी मंत्री गाजा पर सैन्य शासन लागू कर फिर से यहूदियों की बस्तियों की स्थापना करने की मांग कर रहे हैं।

गाजा के 75% इलाके पर पहले से इजराइल का कंट्रोल

इजराइल की योजना का मकसद गाजा शहर में उन इलाकों में घुसना है, जहां हमास के कब्जे में अभी भी कई बंधक होने की आशंका है। ये वो इलाके हैं जहां अब तक इजराइली सेना ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई नहीं की है।

इजराइली सेना (IDF) का कहना है कि गाजा के लगभग 75% हिस्से पर उसका नियंत्रण है। गाजा पट्टी उस 25% इलाके में है, जो IDF के कब्जे में नहीं हैं।

इससे पहले नेतन्याहू ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे की बात कही थी, लेकिन हालिया बयान में केवल गाजा सिटी का जिक्र है।

इजराइल कैबिनेट ने जंग खत्म करने के बदले हमास के सामने 5 प्रमुख शर्तें

  • हमास पूरी तरह हथियार डाले।
  • बचे हुए सभी 50 बंधकों की रिहाई। (इनमें से 20 के जीवित होने की संभावना है)
  • गाजा से सैन्य ताकतों का खात्मा।
  • गाजा पर इजराइल का सुरक्षा नियंत्रण।
  • गाजा में ऐसा वैकल्पिक नागरिक प्रशासन बनाना, जो न तो हमास हो और न ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण।

जर्मनी ने इजराइल को हथियार देने पर रोक लगाई

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने शुक्रवार को ऐलान किया कि जर्मनी अगले आदेश तक इजराइल को गाजा जंग में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की सप्लाई नहीं करेगा।

इजराइल पर जंग के दौरान गाजा में निर्दोष लोगों को मारने के कई आरोप लगे हैं। इस वजह से जर्मनी ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के मद्देनजर यह कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक गाजा जंग में 60 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर बोले- गाजा में सैन्य कार्रवाई बढ़ाना गलत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने गाजा सिटी पर कब्जे के फैसले को गलत बताया है। साथ ही उन्होंने तुरंत इस पर दोबारा विचार करने की अपील की है।

बीबीसी के मुताबिक स्टार्मर ने कहा,

QuoteImage

इस कदम से न तो युद्ध खत्म होगा, न ही बंधकों की रिहाई में मदद मिलेगी। इससे सिर्फ और खून-खराबा होगा। हर दिन गाजा में मानवीय संकट और गहरा रहा है। हमास की कैद में मौजूद बंधक अमानवीय हालात में हैं।

QuoteImage

स्टार्मर ने सीजफायर, मानवीय मदद में तेजी, सभी बंधकों की रिहाई और एक तयशुदा राजनीतिक समाधान की जरूरत पर जोर दिया है।

स्टार्मर ने सीजफायर, मानवीय मदद में तेजी, सभी बंधकों की रिहाई और एक तयशुदा राजनीतिक समाधान की जरूरत पर जोर दिया है।

नेतन्याहू बोले- गाजा को अपने पास रखने का इरादा नहीं

नेतन्याहू ने गुरुवार रात कहा था कि जंग के बाद के लिए एक प्लान बनाया जाएगा। इसमें इजराइल गाजा पर नागरिक शासन नहीं करेगा और न ही फिलिस्तीनी अथॉरिटी को इसमें कोई भूमिका दी जाएगी।

नेतन्याहू के मुताबिक इजराइल गाजा का सुरक्षा घेरा बनाकर रखेगा, लेकिन में प्रशासन में शामिल नहीं रहेगा।

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा,

QuoteImage

हमारा मकसद गाजा को हमास के आतंक से मुक्त करना, वहां के लोगों को आजादी देना और फिर शासन एक जिम्मेदार अरब ताकत को सौंपना है। जो हमारे लिए खतरा न बने और गाजा के लोगों को अच्छा जीवन दे।

QuoteImage

सेना प्रमुख पूरे गाजा पर कब्जे के खिलाफ थे

नेतन्याहू ने पूरे गाजा पर कब्जे का प्लान बनाया था। इसे बिग गाजा प्लान नाम दिया गया था। हालांकि, उनके प्लान पर सेना से सहमति नहीं बन पाई थी।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर ने योजना पर आपत्ति जताई थी। इससे इजराइली राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी।

जमीर ने चेतावनी दी थी कि गाजा पर कब्जे की कोशिश से वहां बंधक 20 इजराइली नागरिकों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।

जमीर के मुताबिक इससे इजराइल गाजा में एक थकाऊ युद्ध में उलझ जाएगा।

जमीर के मुताबिक इससे इजराइल गाजा में एक थकाऊ युद्ध में उलझ जाएगा।

नेतन्याहू के सहयोगियों ने आर्मी चीफ का इस्तीफा मांगा

नेतन्याहू के करीबी सहयोगियों बिग गाजा प्लान के खिलाफ जाने पर आर्मी चीफ जमीर का इस्तीफा मांग चुके हैं। उनके एक करीबी अधिकारी ने एक इजराइली वेबसाइट से कहा कि

QuoteImage

अब फैसला हो चुका है, हम गाजा पर पूर्ण कब्जे की ओर बढ़ रहे हैं। अगर चीफ ऑफ स्टाफ जमीर को यह मंजूर नहीं है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

QuoteImage

गाजा युद्ध के दौरान इजराइली अधिकारियों ने पीएम नेतन्याहू के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट प्रमुख रॉनन बार को हटाने की नेतन्याहू की योजना कोर्ट ने रोक दी थी।

IDF चीफ हर्शी हलेवी ने मार्च 2025 में इस्तीफा दे दिया था। नवंबर 2024 में तत्कालीन रक्षा मंत्री गैलेंट को नेतन्याहू ने ‘विश्वास संकट’ का हवाला देकर हटा दिया था।

गाजा की आबादी 23 लाख से ज्यादा है। इजराइली कब्जे के बाद इनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

गाजा की आबादी 23 लाख से ज्यादा है। इजराइली कब्जे के बाद इनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

गाजा में हर दिन 28 बच्चों की मौत, अब तक 18 हजार बच्चे मारे गए

यूनिसेफ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इजराइली बमबारी और मानवीय सहायता रोकने के चलते गाजा में हर दिन औसतन 28 फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो रही है।

अक्टूबर 2023 से अब तक 18 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। यूनिसेफ ने कहा कि बच्चों की मौतें बमबारी, कुपोषण और सहायता के अभाव से हो रही हैं। हालात इतने भयावह हैं कि बीते 24 घंटे में ही एक बच्चे सहित 8 लोग भुखमरी से मारे गए। अब तक 188 लोगों की भूख से मौत हुई, इनमें 94 बच्चे थे।

गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद अभी तक 60,933 लोगों की मौत हुई है और घायलों की संख्या 1.5 लाख पार कर चुकी है।

——————————–

गाजा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

गाजा में अपनी कब्र खोद रहा इजराइली बंधक, VIDEO:अमेरिका के हथियार डालने के दावे पर हमास बोला- आजाद फिलिस्तीनी देश बनने तक लड़ेंगे

गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर हमास ने शनिवार को कहा है कि वह आजाद फिलिस्तीनी राज्य नहीं बनने तक हथियार नहीं छोड़ेगा। हमास का 2007 से गाजा पर नियंत्रण है।

हमास ने कहा कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की बातों का जवाब दे रहे हैं। विटकॉफ ने कहा था कि हमास हथियार डालने के लिए तैयार है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

आज का एक्सप्लेनर:क्या गाजा पर कब्जा करने वाला है इजराइल; नेतन्याहू का नया ‘गाजा प्लान’ क्या, इजराइली सेना चीफ इसके खिलाफ क्यों हैं

खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment