अर्शदीप सिंह
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं अर्शदीप
पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में अब तक फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज ने अब तक पांच पारियों में उन्होंने 27.14 की औसत और 9.50 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 3 विकेट रहा है। इसी बीच 26 वर्षीय अर्शदीप को अब आईपीएल में पीबीकेएस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की जरूरत है। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम है। अर्शदीप एक विकेट लेकर चावला की बराबरी कर लेंगे, वहीं दो विकेट लेते ही उनसे आगे निकल जाएंगे।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह 70 मैचों में 27.01 के औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट रहा है। अर्शदीप सिंह ने 2019 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में नंबर एक पर मौजूद पीयूष चावला ने पंजाब के लिए 87 मैचों में 26.63 के औसत और 7.52 के स्ट्राइक रेट से 84 विकेट लिए हैं। चावला 2008 से लेकर 2013 तक इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे।
मार्कस स्टोइनिस भी हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि
Latest Cricket News