KKR vs GT
आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में होगा। इस सीजन जहां गुजरात की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वक्त पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियंस KKR का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
KKR vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि KKR और GT के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं। जिसमें से दो मुकाबले में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है, वहीं एक मौके पर कोलकाता को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों टीमों ने केकेआर के होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डन्स में भी एक मैच खेला है, जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
KKR vs GT: पिछले 4 मैचों का रिजल्ट
- कोई नतीजा नहीं
- गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की
- गुजरात टाइटंस ने 8 रन से जीत दर्ज की
KKR vs GT: मैच डिटेल्स
Latest Cricket News