Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
HomeबॉलीवुडMohanlal Vs Hema Committee Report; AMMA | Malayalam Industry MeToo Case |...

Mohanlal Vs Hema Committee Report; AMMA | Malayalam Industry MeToo Case | हेमा कमेटी रिपोर्ट पर पहली बार बोले साउथ सुपरस्टार मोहनलाल: कहा- इस रिपोर्ट के लिए पूरी इंडस्ट्री जिम्मेदार है, सवाल सिर्फ AMMA से क्यों


तिरुवनंतपुरम2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मोहनलाल ने 27 अगस्त को मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने पहली बार बात की है। उन्होंने कहा कि पूरी मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री इस रिपोर्ट के लिए जवाबदेह है।

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर सिर्फ मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) से सवाल पूछा जाना सही नहीं है। AMMA सभी सवालों का जवाब नहीं दे सकता है। जहां तक पावर ग्रुप्स की बात है, तो नाम सामने आने दें। मुझे किसी भी पावर ग्रुप के बारे में पता नहीं है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मैंने हेमा समिति की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।

हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मोहनलाल ने 27 अगस्त को मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद AMMA की कार्यकारी समिति ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसे लेकर उन्होंने कहा कि हम में से कोई अपनी जिम्मेदारी से भागा नहीं है।

बीते 27 अगस्त को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत AMMA के 17 मेंबर्स ने रिजाइन कर दिया था। इसके साथ ही पूरी एसोसिएशन भंग हाे गई।

बीते 27 अगस्त को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत AMMA के 17 मेंबर्स ने रिजाइन कर दिया था। इसके साथ ही पूरी एसोसिएशन भंग हाे गई।

मोहनलाल का पूरा बयान पढ़ें…
हेमा समिति की रिपोर्ट का स्वागत किया जाना चाहिए। मैंने दो बार समिति के सामने अपनी बात रखी है। मेरी सभी से विनती है- मलयालम इंडस्ट्री को बर्बाद न करें। सरकार का इस रिपोर्ट को जारी करने का निर्णय सही था।

मैंने पिछले दो कार्यकाल में AMMA के अध्यक्ष के तौर पर काम किया है। पूरी मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री हेमा समिति की रिपोर्ट के लिए जवाबदेह है। हम देख रहे हैं कि सारे सवाल सिर्फ AMMA से पूछे जा रहे हैं। AMMA सभी सवालों का जवाब नहीं दे सकता है। ये सवाल सभी से पूछे जाने चाहिए।

ये इंडस्ट्री बहुत ही मेहनती इंडस्ट्री है, जिसमें कई लोग शामिल हैं। हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। जो जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा दी जाएगी।

मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकता। जवाब देना केरल पुलिस का काम है। आप सरकार से सवाल पूछिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम किसी के लिए कानून नहीं बदल सकते।

अब कई लोग कह रहे हैं कि AMMA को इस तरह से नहीं चलाया जाना चाहिए था। AMMA को कैसे चलाना चाहिए, अगर आपके पास सुझाव है, तो चुनाव लड़ें। यह एक मुश्किल वक्त है। सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा।

ये सच है कि AMMA के अंदर कुछ मतभेद हैं। इसके लिए हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। जल्द ही चुनाव होगा। हम में से कोई अपनी जिम्मेदारी से भागा नहीं है। प्लीज एसोसिएशन पर गैरजरूरी आरोप न लगाएं।

जहां तक पावर ग्रुप्स की बात है, तो नाम सामने आने दें। मुझे किसी भी पावर ग्रुप के बारे में पता नहीं है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मैंने हेमा समिति की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।

जस्टिस हेमा ने 19 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को रिपोर्ट सौंपें।

जस्टिस हेमा ने 19 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को रिपोर्ट सौंपें।

27 अगस्त को भंग हुई थी AMMA
यौन शोषण के आरोपों के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को मंगलवार, 27 अगस्त को भंग कर दिया गया था। इससे AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

एक्टर सिद्दीकी और बाबूराज समेत कईयों पर लगे थे आरोप
AMMA के महासचिव और वेटरन मलयालम एक्टर सिद्दीकी और जॉइंट सेक्रेटरी बाबूराज समेत कई मेंबर्स के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत की गई थी।
इनमें से कई मेंबर्स के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। एसोसिएशन को भंग करने का फैसला हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया।

2019 में किया गया था हेमा कमेटी का गठन
दरअसल, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। इसकी जांच के लिए 2019 में रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।

4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular