छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर
पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के NSS इकाई स्वम सेवकों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हाथ धूलाई का कार्यक्रम लेकर संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय श्री दुर्गा सेवाश्रम जमडी पहुंचे
पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के NSS प्रभारी चोलसाय जी के साथ NSS के स्वयंसेवकों का दल स्वच्छता ही सेवा के तहत हाथ धुलाई का कार्यक्रम लेकर संस्कृत उत्तरमाध्यमिक विद्यालय श्री दुर्गा सेवाश्रम जमडी में पहुंचकर विद्यालय के बच्चों को हाथ कैसे धोया जाता है को हाथ धोकर सिखाया गया और हाथ धोना क्यों आवश्यक है जीवन में स्वच्छता क्यों जरूरी है की बात कर हाथ धोना सिखाया गया महाविद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों एवं आचार्य ने बड़ी गंभीरता के साथ उनके कार्यक्रम को सफल बनाया और अपनी सहभागिता निभाया ।
Good