Last Updated:
aaj ka panchang 13 march 2025 holika dahan: आज होलिका दहन है. आज के दिन लगभग 13 घंटे की भद्रा है, जिसके बाद ही होलिका दहन होगा. पंचांग के अनुसार, आज फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, धृति योग…और पढ़ें
आज का पंचांग, 13 मार्च 2025, होलिका दहन.
हाइलाइट्स
- आज होलिका दहन है, जिसे छोटी होली के नाम से भी जानते हैं.
- भद्रा रहित मुहूर्त में पूर्णिमा तिथि में होलिका दहन करते हैं.
- आज के दिन लगभग 13 घंटे की भद्रा है.
आज का पंचांग, 13 मार्च 2025: आज होलिका दहन है, जिसे छोटी होली के नाम से भी जानते हैं. पंचांग के अनुसार, आज फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, धृति योग, वणिज करण, दक्षिण का दिशाशूल और सिंह राशि का चंद्रमा है. आज के दिन लगभग 13 घंटे की भद्रा है, जिसके बाद ही होलिका दहन होगा. भद्रा रहित मुहूर्त में पूर्णिमा तिथि में होलिका दहन करते हैं. होलिका दहन के लिए जरूरी पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा लग रही है, जो पूरे प्रदोष काल में रहेगी, इसलिए होलिका दहन रात के समय किया जाएगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त नीचे दिया गया है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानते हैं.
पौराणिक कथा के अनुसार, हिरण्यकश्यप के आदेश पर उसकी बहन होलिका ने अपने भतीजे और भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को आग में जलाकर मारने का प्रयास किया. लेकिन हरि कृपा से प्रह्लाद बच गए और होलिका जलकर मर गई. तब से इस दिन होलिका दहन करते हैं. होलिका की आग में सभी प्रकार की बुराइयों का अंत होता है. आज होलिका दहन के साथ गुरुवार का व्रत भी है. आज विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उनको पंचामृत, तुलसी के पत्ते, हल्दी, पीले फूल, फल, चने की दाल, गुड़ आदि अर्पित करते हैं और गुरुवार की व्रत कथा पढ़ते हैं. विष्णु जी की आरती करते हैं. उसके बाद केले के पौधे की पूजा करते हैं. इस व्रत और पूजन से जल्द विवाह के योग बनते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय होता है. कुंडली का गुरु दोष मिटता है. आज के पंचांग से जानते हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, भद्रा समय, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
ये भी पढ़ें: होलिका दहन इन 7 राशियों के लिए शुभ, नई उपलब्धि और खुशियों से भरेगी झोली, जानें अपनी किस्मत का हाल
आज का पंचांग, 13 मार्च 2025
आज की तिथि- चतुर्दशी – 10:35 ए एम तक, उसके बाद पूर्णिमा
आज का नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी – 06:19 ए एम, मार्च 14 तक, फिर उत्तराफाल्गुनी
आज का करण- वणिज – 10:35 ए एम तक, विष्टि – 11:26 पी एम तक, फिर बव
आज का योग- धृति – 01:03 पी एम तक, शूल
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- सिंह
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:33 ए एम
सूर्यास्त- 06:28 पी एम
चन्द्रोदय- 05:45 पी एम
चन्द्रास्त- 06:30 ए एम, मार्च 14
होलिका दहन के शुभ मुहूर्त
होलिका दहन का समय: 11:26 पी एम से
ब्रह्म मुहूर्त: 04:56 ए एम से 05:45 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:07 पी एम से 12:55 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:18 पी एम
अमृत काल: 11:19 पी एम से 01:04 ए एम, मार्च 14
ये भी पढ़ें: फाल्गुन पूर्णिमा कब है? व्रत, स्नान, दान अलग-अलग दिन, जानें मुहूर्त, भद्रा, चंद्र पूजा समय
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:33 ए एम से 08:02 ए एम
चर-सामान्य: 11:01 ए एम से 12:31 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:31 पी एम से 02:00 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 02:00 पी एम से 03:29 पी एम
शुभ-उत्तम: 04:59 पी एम से 06:28 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
अमृत-सर्वोत्तम: 06:28 पी एम से 07:59 पी एम
चर-सामान्य: 07:59 पी एम से 09:29 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:30 ए एम से 02:01 ए एम, मार्च 14
शुभ-उत्तम: 03:31 ए एम से 05:01 ए एम, मार्च 14
अमृत-सर्वोत्तम: 05:01 ए एम से 06:32 ए एम, मार्च 14
अशुभ समय
राहुकाल- 02:00 पी एम से 03:29 पी एम
गुलिक काल- 09:32 ए एम से 11:01 ए एम
यमगण्ड- 06:33 ए एम से 08:02 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:31 ए एम से 11:19 ए एम, 03:18 पी एम से 04:05 पी एम
भद्रा- 10:35 ए एम से 11:26 पी एम
भद्रा का वास- धरती पर
दिशाशूल- दक्षिण
शिववास
भोजन में – 10:35 ए एम तक, श्मशान में.
March 12, 2025, 19:15 IST
होलिका दहन आज, मनेगी छोटी होली, गुरुवार व्रत, 13 घंटे की भद्रा, जानें मुहूर्त