Pradosh Vrat 2025 Date and Muhurat: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बेहद खास महत्व है। हर महीने में दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं, जिनमें एक प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन मुख्य रूप से देवों के देव भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।
वहीं इस बार शिव भक्त वैशाख माह (Vaishakh maah ka pehla Pradosh Vrat kab hai) में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तारीख को लेकर काफी कंफ्यूज्ड हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 25 अप्रैल को पड़ रही है तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस बार प्रदोष व्रत 26 अप्रैल को रखा जाएगा। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि वैशाख माह का पहला प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा।
अप्रैल महीने का दूसरा और वैशाख माह का पहला प्रदोष व्रत है, जो वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि शुक्रवार, 25 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर शनिवार, 26 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक है। ऐसे में अप्रैल महीने का दूसरा और वैशाख माह का पहला प्रदोष व्रत शुक्रवार, 25 अप्रैल को रखा जाने वाला है। शुक्रवार का दिन होने के कारण इस व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत भी कहा जा सकता है।
प्रदोष व्रत 2025 शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 Muhurat)
किसी भी प्रदोष व्रत के दिन महादेव की पूजा विशेष रूप से प्रदोष काल में की जाती है, जो सूर्यास्त के बाद का समय होता है। ऐसे में पंचांग के अनुसार, शुक्रवार, 25 अप्रैल को प्रदोष काल शाम 6 बजकर 53 मिनट से रात 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। इस समय आप महादेव की विधिपूर्वक पूजा कर सकते हैं।