Rajasthan kota Rescue of two crocodiles in Kota,Hid under a car in the colony, ran away when caught, rescued in 20 minutes, forest worker Virendra | कोटा में दो मगरमच्छ का रेस्क्यू: कॉलोनी में कार के नीचे छिपा, पकड़ने पर दौड़ा, 20 मिनट में रेस्क्यू – Kota News

2 Min Read



कोटा में दो मगरमच्छ का रेस्क्यू।

बारिश के बाद शहर में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं सामने आने लगी है। कुन्हाड़ी व कंसुआं इलाके में आबादी इलाके में मगरमच्छ दिखाई दिए है। जिन्हें फारेस्ट की टीम ने 20 मिनट में रेस्क्यू किया। सुरक्षित तरीके से चंबल नदी में रिलीज किया है। मगरमच्छ 8 व 5 फीट लंब

.

फॉरेस्टकर्मी वीरेंद्र ने बताया कि कुन्हाड़ी इलाके बालिता रोड़ इलाके में सुबह 9 बजे करीब 7-8 फीट लंबा मगरमच्छ सुखी नहर से निकलकर सड़क पर आ गया। पास में आबादी क्षेत्र है। मगरमच्छ को देखकर वहां से गुजर रहे लोग दहशत में आ गए। सूचना पर मौके पर जाकर 15 मिनट में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।

दूसरी घटना कंसुआं इलाके में 10 बजे के आसपास की है। मोटा महादेव शिवाजी नगर रिहायशी इलाके में खड़ी कार के नीचे मगरमच्छ छिपा हुआ था। मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी में रहने वाले लोग सहम गए। सूचना पर फारेस्ट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जैसे ही मगरमच्छ को पकड़ने की प्रकिया शुरू की। मगरमच्छ कॉलोनी में दौड़ने लगा। रस्सी के सहारे उसे काबू करने की कोशिश क। फिर भी मगरमच्छ छटपटाया। बाद में उसकी आंख पर मोटा कपड़ा डालकर काबू किया। मगरमच्छ को पकड़ने में 20 मिनट का वक्त लगा।



Source link

Share This Article
Leave a Comment