Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सRCB vs RR: चिन्नास्वामी में बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर,...

RCB vs RR: चिन्नास्वामी में बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें Pitch रिपोर्ट – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
RCB vs RR

आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB की टीम ने इस सीजन अभी तक अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 5 में जीत मिली है। RCB 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। RR की टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। इस बीच हम आपको हम आपको बताएंगे कि RCB vs RR मैच के दौरान चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

RR vs RCB: चिन्नास्वामी का पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। हालांकि, आईपीएल 2025 में इस मैदान पर अभी एक भी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। इस सीजन में अब तक हुए पहले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें 170 रन भी नहीं बना पाई। वहीं RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश से बाधित रहा था, वहां भी कम ही रन बने थे। आरसीबी को अपने होमग्राउंड पर इस सीजन अब तक तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यहां कि पिच पर टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के IPL रिकॉर्ड और आंकड़े

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक IPL के कुल 98 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 53 मुकाबलों में बाजी मारी है। टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 53 मैच में जीत हासिल की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम को 41 मैचों में जीत नसीब हुई है। इस मैदान पर 4 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिसका कोई रिजल्ट नहीं निकला है। इस मैदान पर हाईएस्ट टीम टोटल 287/3 रन है, यह स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोएस्ट टीम स्कोर 82 रन है, यह स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा कहा- ‘जो हुआ उससे बहुत दुखी हूं’

RCB और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर? कुछ ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular