सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SISTec) ने आज अपने रातीबड़ कैंपस में डेटा एनालिटिक्स के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इस नए केंद्र की स्थापना ल्यूमेनोर और नेटलिंक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से की गई है। इसके साथ ही, SISTec के
.
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में नेटलिंक के सीईओ और संस्थापक अनुराग श्रीवास्तव, ल्यूमेनोर के उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, ईवीपी व कोच विनीत जिंदल, सागर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल, SISTec की ग्रुप डायरेक्टर डॉ. ज्योति देशमुख और SISTec-R के प्रिंसिपल डॉ. मनीष बिल्लोरे मौजूद रहे।
छात्रों को मिलेगा उद्योग स्तर का अनुभव
डेटा एनालिटिक्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से SISTec के छात्रों को अनुसंधान-आधारित शिक्षा, उद्योग सहयोग और प्रायोगिक अनुभव का लाभ मिलेगा। यह केंद्र व्यावहारिक प्रशिक्षण, वास्तविक उद्योग समस्याओं के समाधान और नई तकनीकों के विकास में छात्रों की मदद करेगा।

इस अवसर पर अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, “आज कंपनियां डेटा पर आधारित निर्णय ले रही हैं। डेटा उनके लिए ऑक्सीजन की तरह है, और इसे सही ढंग से फिल्टर करने से निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज और प्रभावी होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सेंटर छात्रों को उन्नत तकनीकों, एआई और नए टूल्स के विकास में मदद करेगा।”
सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा, “SISTec उद्योग एकीकरण के साथ छात्रों के कौशल और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। हम नवाचार के साथ छात्रों को नए कौशल से लैस करने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।” वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग विभाग की प्रमुख प्रियंका भटेले ने सेंटर के विजन और उद्देश्यों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया।