Suryakumar Yadav; India Vs UAE Asia Cup LIVE Score Update | Shubman Gill Hardik Pandya | भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया: 58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, अभिषेक ने बनाए 30 रन; कुलदीप को 4 विकेट

11 Min Read


दुबई17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर भारत को 5वें ओवर में ही जीत दिला दी। - Dainik Bhaskar

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर भारत को 5वें ओवर में ही जीत दिला दी।

भारत ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने UAE के खिलाफ 58 रन का टारगेट सिर्फ 27 गेंदों में चेज कर लिया। यह भारत का सबसे तेज रन चेज है। अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शुभमन गिल 20 रन पर नाबाद लौटे।

बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। UAE 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने आखिरी 8 विकेट 11 रन बनाने में गंवा दिए। ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

भारत के मैच विनर

भारत की गेंदें बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत

पारी में गेंद बाकी रहते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत रही। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ दुबई में 27 गेंद (4.3 ओवर) में ही टारगेट हासिल कर लिया, यानी 93 गेंदें बाकी रह गईं। इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में ही भारत 81 गेंद बाकी रहते जीत गया था।

टेस्ट प्लेइंग नेशंस में यह गेंद बाकी रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में एंटीगुआ के मैदान पर इंग्लैंड ने ओमान को 19 गेंद में ही हरा दिया था। तब 101 गेंदें बाकी रह गई थीं। इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 2014 में चट्टोग्राम में नीदरलैंड को 90 गेंदें बाकी रहते हरा दिया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

UAE- मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद रोहिद, सिमरनजीत सिंह।

भारत Vs UAE मैच का स्कोरबोर्ड

मैच डिटेल्स जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

अपडेट्स

04:38 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

गिल ने चौका मारकर जिताया

5वें ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन गिल ने चौका लगातार भारत को जीत दिलाई। भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया है। टीम ग्रुप-ए में पहले स्थान पर आ गई है।

04:13 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

गिल ने रोहिद के ओवर में दो बाउंड्री लगाई

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने पारी का दूसरा ओवर डाल रहे मोहम्मद रोहिद के ओवर में दो बाउंड्री लगाई। उन्होंने दूसरी बॉल पर चौका और आखिरी बॉल पर छक्का लगाया। इस ओवर से 15 रन आए।

04:05 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

अभिषेक शर्मा ने छक्के से टीम का खाता खोला

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ रन चेज की शुरुआत की है। उन्होंने हैदर अली की पहली बॉल को खड़े-खड़े स्टैंड पर पहुंचाया। इतना ही नहीं, दूसरी बॉल पर चौका भी लगाया।

03:56 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

इनिंग ब्रेक : भारत को 58 रन का टारगेट मिला

03:50 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

कुलदीप को चौथा विकेट, UAE 57 पर ऑलआउट

14वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव ने अपना चौथा विकेट झटका। उन्होंने हैदर अली को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।

03:36 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

शिवम दुबे को ओवर में 2 विकेट

13वें ओवर में शिवम दुबे ने दो विकेट झटके। उन्होंने पहली बॉल पर ध्रुव पराशर (एक रन) को LBW कर दिया। फिर चौथी बॉल पर जुनैद सिद्दिकी को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। इस ओवर की तीसरी बॉल पर सूर्यकुमार ने जुनैद के खिलाफ अपील वापस ले ली, क्योंकि गेंदबाजी के दौरान शिवम दुबे का रूमाल रनअप पर गिर गया और बल्लेबाज डिस्टर्ब हुआ।

03:31 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

अक्षर को दूसरा विकेट, सिमरनजीत को पवेलियन भेजा

12वें ओवर में अक्षर पटेल ने अपना दूसरा विकेट हासिल किया। उन्होंने सिमरनजीत सिंह को LBW किया। सिमरन मिडिल स्टंप की बॉल पर स्वीप करना चाहते थे। उन्होंने अपने साथी के कहने पर DRS की मांग की, हालांकि अंपायर का फैसला नहीं बदला।

03:25 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

शिवम दुबे को पहले ओवर में विकेट, आसिफ पवेलियन लौटे

शिवम दुबे ने अपने पहले ओवर में विकेट दिलाया। उन्होंने 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर आसिफ खान को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। दुबे ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली, जो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की दिशा में गई और सैमसन ने छलांग लगाकर कैच पकड़ा।

03:14 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

कुलदीप को ओवर में 3 विकेट, चोपड़ा-वसीम और कौशिक को पवेलियन भेजा

9वें ओवर में कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को 3 विकेट दिलाए।

  • कुलदीप ने ओवर की पहली बॉल पर राहुल चोपड़ा (3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। राहुल फुलर लेंथ बॉल पर वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, जहां शुभमन गिल तैनात थे। गिल ने अपने दाई ओर दौड़कर कैच पड़ा।
  • कुलदीप ने चौथी बॉल पर कप्तान मुहम्मद वसीम को LBW कर लिया। वसीम ने DRS की मांग की। हालांकि, थर्ड अंपायर ने फील्डर अंपायर का फैसला नहीं बदला। वसीम 19 रन बनाकर आउट हुए।
  • कुलदीप ने ओवर की आखिरी बॉल पर हर्षित कौशिक को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ कुलदीप ने ओवर हैट्रिक पूरी की। कौशिक 2 रन बनाकर आउट हुए।

03:00 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

सूर्या ने पावरप्ले में 4 गेंदबाज लगाए, UAE 41/2

बड़े टूर्नामेंट में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने पावरप्ले के अंदर 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया। उन्होंने हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी की शुरुआत की। फिर बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती का इस्तेमाल किया। 6 ओवर के खेल में यूएई ने 41 रन बना डाले, हालांकि टीम को 2 झटके भी लगे। ओपनर आलीशान शराफु (22) और मोहम्मद जोहेब (2) पवेलियन लौट चुके हैं। बुमराह और चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

02:55 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले के अंदर भारत को दूसरा विकेट, वरुण को सफलता

पावरप्ले के अंदर भारत ने दूसरा विकेट हासिल किया। वरुण चक्रवर्ती ने 5वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद जोहेब को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। जोहेब 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। पिछले ओवर में बुमराह ने शराफु को बोल्ड किया था।

02:50 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

बुमराह ने शराफु को 140 kmph की यॉर्कर पर बोल्ड किया

चौथा ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने 140 kmph की यॉर्कर पर आलिशान शराफू को बोल्ड कर दिया। शराफू 22 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद UAE का स्कोर 26/1 रहा।

02:43 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

तीसरे ही ओवर से भारत का स्पिन अटैक, अक्षर को बुलाया

भारतीय कप्तान ने तीसरे ही ओवर में स्पिनर को बुला लिया है। उन्होंने अक्षर पटेल को बॉल थमाई। पिछले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 6 रन खर्च किए थे। उनकी आखिरी बॉल पर ओपनर आलिशान शराफू ने फाइन लेग में चौका लगाया।

02:39 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हार्दिक पंड्या के पहले ओवर से आए 10 रन

हार्दिक पंड्या ने मैच के पहले ओवर में 10 रन खर्च कर दिए। यूएई के ओपनर आलिशान शराफू ने उनके ओवर की चौथी और पांचवीं बॉल पर लगातार दो चौके लगाए।

02:38 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

15 मैच के बाद टॉस जीता भारत

भारतीय टीम ने 15 इंटरनेशनल मैच के बाद टॉस जीता है। टीम ने पिछली बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में टॉस जीता था।

02:21 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

देखिए भारत की प्लेइंग-11

02:12 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले दिनों अच्छी प्रैक्टिस की है। यहां कम मैच खेले गए हैं। टीम पहले कुछ भी करने के लिए तैयार है। लेकिन हम गेंदबाजी करेंगे।वहीं, यूएई के कप्तान वसीम ने कहा कि वे भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे। उनकी टीम में आत्मविश्वास है और वे अच्छा क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे।

01:37 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

वॉर्मअप के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स की मस्ती

मैच से पहले वार्म अप सेशन के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर जितेश शर्मा।

मैच से पहले वार्म अप सेशन के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर जितेश शर्मा।

01:31 PM10 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

मैच से पहले पिच रिपोर्ट देखिए

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। नई बॉल से पेसर्स को स्विंग मिलेगी, फिर पिच स्लो होती चली जाएगी। यहां पर ओस भी बड़ा फैक्टर साबित होगा, क्योंकि मैच रात में खेला जाएगा।

इस मैदान पर अब तक 110 मैच खेले गए हैं। इनमें से 58 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 51 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 और दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 123 रन है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment