Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
HomeबॉलीवुडTMKOC actor Lalit Manchanda committed suicide | TMKOC एक्टर ललित मनचंदा ने...

TMKOC actor Lalit Manchanda committed suicide | TMKOC एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड: पंखे से लटका मिला शव, आर्थिक तंगी से तंग आकर दी जान


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के फैंस के लिए बुरी खबर है। शो के एक्टर ललित मनचंदा ने सुसाइड कर लिया है। टीवी कलाकार संघ सिंटा ने खबर की पुष्टि की है। सिंटा ने एक्टर को अपना सदस्य बताते हुए इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ललित ने अपने मेरठ वाले में घर में सुसाइड किया है। पुलिस की ललित का शरीर पंखे से लटका मिला था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

ललित की परिवार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर रविवार की रात अपने कमरे में गए, जब अगली सुबह उन्होंने चाय के लिए जगाने फैमिली वाले पहुंचे तो उनका शव पंखे से लटका मिला। घरवालों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

एक्टर के परिवार में वाइफ तरु मनचंदा, 18 साल का बेटा उज्जवल और बेटी श्रेया मनचंदा हैं।

बता दें कि ललित पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी और मेंटल हेल्थ को लेकर परेशान थे। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने मुंबई छोड़ दिया था और अपने होमटाउन मेरठ चले गए थे। एक्टर लंबे समय से बेरोजगार थे और उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था। ललित तारक मेहता के अलावा कई क्राइम शो का हिस्सा रह चुके थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular