Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
HomeपंजाबUPSC में चयनित जसकरण सिंह का खन्ना में हुआ स्वागत: IRS...

UPSC में चयनित जसकरण सिंह का खन्ना में हुआ स्वागत: IRS की ट्रेनिंग ले रहे; बोले- मेहनत का महत्व है, न कि सिफारिश का – Khanna News



खन्ना पहुंचने पर हुआ यूपीएससी में चयनित जसकरण सिंह को स्वागत।

पंजाब पुलिस के एएसआई जगमोहन सिंह के बेटे जसकरण सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 240वां रैंक हासिल की। खन्ना के गांव भुम्मदी के रहने वाले जसकरण नतीजा घोषित होने के समय आंध्र प्रदेश में आईआरएस (कस्टम) की ट्रेनिंग ले रहे थे।

.

जसकरण के खन्ना लौटने पर शहरवासियों ने ढोल की थाप और फूलों की वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जसकरण ने बताया कि उन्होंने 2 बार यूपीएससी परीक्षा दी। पहली बार असफल रहे। दूसरी बार 595वीं रैंक के साथ आईआरएस कस्टम में चयन हुआ। तीसरी बार फिर असफल रहे। चौथी बार में उन्हें सफलता मिली।

जसकरण ने कहा कि आईआरएस में अच्छे अवसर होने के बावजूद उनका लक्ष्य आईएएस बनकर समाज की सेवा करना था। वे अपने राज्य में रहकर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना चाहते हैं। उनका मानना है कि युवाओं को विदेश जाने की बजाय भारत में ही बेहतर अवसर मिलने चाहिए।

मेहनत का महत्व है, न कि सिफारिश का- जसकरण

उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी वर्गों के लिए समान अवसर प्रदान करती है। मात्र 100 रुपए की फीस में कोई भी व्यक्ति परीक्षा दे सकता है। यहां सिर्फ मेहनत का महत्व है, न कि सिफारिश का।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular