.
मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत स्थित रामखुड़ी गांव के रशि टोला और खेड़बोना टोला में पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। ट्रांसफॉर्मर में खराबी से यह स्थिति है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बिजली विभाग से जल्द समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों से टोले में बिजली नहीं है। इससे दिनचर्या पूरी तरह बिगड़ गई है। एक-दो बार मिस्त्री को बुलाया गया। थोड़ी देर के लिए बिजली आई, फिर कट गई। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। मोबाइल चार्ज न होने से संचार व्यवस्था ठप है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पंखे, कूलर, चार्जर लाइटें और अन्य उपकरण बेकार पड़े हैं। सबसे ज्यादा परेशानी वृद्धों, बीमारों और छोटे बच्चों को हो रही है। रात में मच्छरों और गर्मी के कारण नींद नहीं आ रही। लाइनमैन रामपद रजक ने बताया कि उन्हें समस्या की जानकारी है। जल्द मिस्त्री को बुलाकर बिजली बहाल करने की कोशिश की जाएगी।
ग्रामीणों ने कहा – अगर जल्द बिजली नहीं आई तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष देंगे धरना ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बिजली नहीं आई, तो वे प्रखंड कार्यालय के सामने धरना देंगे। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होना विभाग की लापरवाही है। प्रदर्शन में जियालाल मरांडी, शिवराम सोरेन, लुखिन हेम्ब्रम, गिरिधारी मरांडी, लोगेन बास्की, भूतन बास्की, सुनिलाल हेम्ब्रम, मैनेजर मरांडी, सोमलाल हेम्ब्रम, सुशील टुडू, आनंद सोरेन, बालकिशोर हेम्ब्रम, रामदास सोरेन, पकु मुर्मू, ललिता मरांडी, सुशीला हांसदा, बाहादी किस्कु, रसोदी सोरेन, मायामेरीला हांसदा, छीते सोरेन और ममता हेम्ब्रम शामिल रहे। सभी ने बिजली विभाग के लचर रवैये पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।