रायबरेली में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाओं की वारदात देखने को मिल रही है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार 3 महीने के अंदर चोरों ने घर में घुसकर नगदी जेवरात आभूषण समेत 3 करोड़ से अधिक चोरियां कर डाली है लेकिन रायबरेली जिले की पुलिस उन
.
मामला रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के बगही बिशनपुर गांव का है। जहां पर बीती रात चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घुसकर बक्से का ताला तोड़कर लाखों की नगदी जेवरात आभूषण पर कर दिए। बिशनपुर गांव में रहने वाली रन्नो देवी के घर पर बीती रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुसकर कमरे के अंदर रखे बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर तकरीबन 3 लाख की नगदी और आभूषण पार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि हम लोग घर के आगे के कमरे में सो रहे थे और जब सुबह अंदर जाकर देखा तो पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और पूरे कमरे का समान बिखरा पड़ा था। इस बात की जानकारी तुरंत थाना बछरावां पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बछरावां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बगही बिशनपुर गांव में चोरी की घटना की वारदात हुई है। जिसकी जानकारी पीड़िता द्वारा फोन पर दिया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर पुलिस टीम भेज दी गई है और मामले की जांच शुरू कर विधि कार्यवाही शुरू कर दी गई है।