Homeपंजाबफाजिल्का में खून से लथपथ व्यक्ति पहुंचा थाने: युवकों ने पत्थर...

फाजिल्का में खून से लथपथ व्यक्ति पहुंचा थाने: युवकों ने पत्थर से हमला कर लूटा, पुलिस पहुंचाई हॉस्पिटल; अधिकारी बोले- नशे में था – Fazilka News



पुलिस को आपबीती सुनाता व्यक्ति

फाजिल्का सदर थाने में खून से लथपथ एक व्यक्ति थाने पहुंचा और पुलिस को अपने साथ हुई लूट और मारपीट की वारदात की शिकायत दी। मगर पुलिस ने व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, पुलिस का कहना है कि वह व्यक्ति शराब के नशे में था। जिसे इलाज के लिए सरकारी हॉ

.

जख्मी युवक सरवन कुमार ने बताया कि वह ढींगड़ा कॉलोनी का रहने वाला है, जिसने शराब पी रखी है। व्यक्ति ने बताया कि उसको कुछ युवकों ने रास्ते में घेर लिया और उसकी तलाशी लेने लगे। व्यक्ति ने उसका विरोध किया तो उसे मारने पीटने लगे।

व्यक्ति ने बताया कि आरोपियों ने उसे पत्थर से मार कर घायल कर दिया और उसकी जेब से 500 रुपए निकाल कर भाग गए। जिसके बाद वह खून से लथपथ हालत में सदर थाना अपनी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा।

वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने शराब पी रखी है, जो कबाड़ उठाने का काम करता है। फिलहाल उसे रिक्शा के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है जिसका इलाज करवाया जाएगा, इसके बाद मामले में जांच की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version