मोतिहारी के राजेंद्र नगर भवन मे महिला एवं बाल विकास निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
.
कार्यशाला का उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर एसडीओ, डीपीओ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएम सौरव जोरवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों के लिए महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग जागरूकता फैला रही है, ताकि समाज में किसी तरह का भेदभाव ना हो।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति बिहार में बाकी राज्यों से अच्छी है, यहां पंचायतों, नगर निकायों, नौकरियों व पुलिस में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है। मिसाल के तौर पर आप देख सकते हैं, कि पूर्वी चंपारण जिला में 6 अनुमंडल है, जिसमें चार महिला अनुमंडल पदाधिकारी है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में भी महिला को ही मुखिया बनाया जाता है, ताकि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं हो और उनकी पहचान बन सके। महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रशासन का यह मकसद है कि लड़कियों को प्रेरित करें, बिटिया पढ़ेंगे तभी तो वह आगे बढ़ेगी, अगर पढ़ाई नहीं करेंगे तो बच्चे ऐसे ही रह जाएंगे।
बच्चियों के बीच टैब का किया वितरण
अलग-अलग बोर्ड परीक्षाओं में जिले में टॉप रखी बेटियों को डीएम ने प्रसस्ती पत्र और टैब देकर सम्मानित किया। डीपीओ आईसीडीएस और नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम कविता कुमारी ने बताया कि इसी तरह आगे भी बेटियों को आगे भी सम्मानित किया जाता रहेगा, जिससे कि इनका हौसला बुलंद होगा और आगे बढ़ेंगी।