शिरोमणि अकाली दल ने बुलाई कोर कमेटी की मीटिंग।
पंचायत चुनाव के मतदान से ठीक पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) की तरफ से कोर कमेटी की बैठक बुला ली गई है। बैठक 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ मुख्यालय में संपन्न होगी। ये बैठक शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में होगी।
.
डॉ. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर इस बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि पंचायत समिति पंचायत चुनाव में हो रही लोकतंत्र की हत्या, धान खरीद के बड़े संकट और राज्य व देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेगी।
15 अक्टूबर को होने है पंचायत चुनाव
राज्य में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव हैं। कई जगह पर शिरोमणि अकाली दल समर्थित कई लोगों के नामांकन कैंसिल हो गए हैं। इसके बाद अकाली दल की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। अदालत ने कुछ गांवों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। जबकि कुछ याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी। ऐसे में इस चुनाव की प्रक्रिया को कैसे पूरा करना है। इस पर रणनीति बनाई जाएगी।
विधानसभा उपचुनाव पर बनेगी रणनीति
इस बार होने वाली कोर कमेटी को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि आने वाले दिनों में चार सीटों पर विधानसभा उप चुनाव तय हैं। इन सीटों में बरनाला, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक शामिल हैं। इन सीटों पर भी मीटिंग में चर्चा होगी। क्योंकि अकाली दल की तरफ से सारी सीटों पर लोगों से फीडबैक लिया गया। इस दौरान उन नामों को भी कमेटी मेंबरों के सामने रखा जाएगा।