Akshaya Tritiya 2025 : सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व बहुत अधिक महत्व रखता है. इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. नारद पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया की दिन तेज बहाव के कारण मां गंगा धरती पर पहली बार अवतरित हुई थी. इसी दिन महादेव ने मां गंगा को अपनी जटाओं में धारण किया था. अक्षय तृतीया का पर व कृषि से जुड़ा हुआ पर्व माना जाता है. इस दिन किए गए कार्य और खरीदी हुई सामग्री अक्षय रूप में आपके जीवन से जुड़ी रहती है. अंकित ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक मूलांक के व्यक्ति को कुछ चीजों को खरीद कर अपने पास रखना चाहिए. आईए जानते हैं किस मूलांक के व्यक्ति को क्या खरीदना चाहिए.
मूलांक 1 : मूलांक 1 के जातकों को इस अक्षय तृतीया तिथि पर गेहूं अथवा जो खरीदना चाहिए. इसे खरीद कर इसका कुछ हिस्सा अपने घर के लॉकर या धन रखने के स्थान पर रखें.इसके अलावा आप स्वर्ण आभूषण भी खरीद सकते हैं.
मूलांक 2 : मूलांक 2 के जातकों के लिए अक्षय तृतीया पर धान अथवा चावल खरीदने चाहिए. इस खरीदे हुए चावल को आप पूरी साल पूजा में प्रयोग कर सकते हैं. साथ ही इसका कुछ हिस्सा तिजोरी में रखें.
Vaishakh Month 2025: क्यों श्रेष्ठ माना जाता है वैशाख का महीना? इस पुराण में नारद जी ने बताया महत्व ! आप भी जानें
मूलांक 3 : अक्षय तृतीया पर मूलांक 3 के जातक पूजा से संबंधित सामग्री अथवा कोई धर्मग्रंथ या किताब आदि खरीद सकते हैं. अक्षय तृतीया पर इसे खरीदना बहुत शुभ होता है.
मूलांक 4 : अक्षय तृतीया पर मूलांक 4 के जातकों के लिए नारियल या उड़द की दाल खरीदना बहुत शुभ होगा. आप उड़द की दाल खरीदते हैं तो इसका कुछ हिस्सा घर में रसोई में रख दें और बाकी गरीबों को दान कर दें. नारियल खरीद कर लाल कपड़े में लपेट के उसे तिजोरी में रख दें.
मूलांक 5 : अक्षय तृतीया पर मूलांक 5 के जातकों के लिए कोई भी इनडोर प्लांट खरीद कर घर में लगाना चाहिए. पौधा खरीदते समय आप तुलसी का पौधा, बंबू बांस या अन्य किसी पौधे की खरीदी कर सकते हैं.
मूलांक 6 : अक्षय तृतीया पर मूलांक 6 के जातकों के लिए चावल, मिश्री अथवा चांदी से बने कोई भी आभूषण की खरीदारी बहुत शुभ होगी.
Kaal Sarp Dosh: जीवन के हर क्षेत्र में कलेश करता है कालसर्प दोष, नहीं होती उन्नति! जानें इसके उपाय
मूलांक 7 : अक्षय तृतीया पर मूलांक के 7 के जातकों को काले चने अथवा काबुली चने खरीद कर रसोई घर में रखना चाहिए. इसके अलावा केले खरीद कर गरीबों में दान करने चाहिए.
मूलांक 8 : अक्षय तृतीया पर मूलांक 8 के जातकों को काले तिल खरीद कर घर में रखना चाहिए. इस तिल का प्रयोग पूरे वर्ष महादेव की पूजा में करें.
मूलांक 9 : अक्षय तृतीया तिथि पर मूलांक एक के जातकों को पानी भरने के मटके को खरीदना चाहिए. इसके अलावा आप मिट्टी के दिए या अन्य सजावटी सामग्री खरीद सकते हैं.मूलांक 9 के जातकों के लिये सोना खरीदना भी शुभ होगा.