Homeराशिफलअगर आपकी भी नहीं हो रही शादी, देखें कहीं घर में तो...

अगर आपकी भी नहीं हो रही शादी, देखें कहीं घर में तो नहीं 9 वास्तुदोष, अभी करें इसके उपाय



Last Updated:

Vastu Tips: घर का वास्तु आपके जीवन पर काफी प्रभाव डालता है. करियर में तरक्की, विवाह में बाधा, संतान की प्राप्ति ना होना ये सब चीजें भी कई बार वास्तु दोष के चलते होती हैं. विवाह में अगर आपके भी अड़चन आ रही है तो…और पढ़ें

Vastu Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, कई बार युवाओं को विवाह में देरी या अड़चनों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिषाचार्य और वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, कई बार घर में मौजूद वास्तु दोष भी विवाह में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. अगर आप भी विवाह में देरी से परेशान हैं, तो वास्तु के ये 10 अचूक उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

दिशा का ध्यान: अविवाहित लड़के-लड़कियों का शयनकक्ष उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इस दिशा को विवाह के लिए शुभ माना जाता है.

रंगों का प्रयोग: कमरे की दीवारों पर हल्के रंग जैसे गुलाबी, पीला या हल्का हरा रंग करवाएं. गहरे रंगों से बचें, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं.

ये भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025 Ashubh Prabhav: 21 जनवरी को मंगल गोचर, इन जातकों की लाइफ में बढ़ेगा अमंगल! धन हानि, करियर में टेंशन

बिस्तर के नीचे: बिस्तर के नीचे किसी भी प्रकार का कबाड़ या लोहे का सामान न रखें. इससे विवाह में बाधा आती है.

दर्पण की स्थिति: शयनकक्ष में दर्पण इस तरह न लगाएं कि सोते समय उसमें आपका प्रतिबिंब दिखाई न दे. यह वास्तु दोष माना जाता है.

मंदिर की दिशा: घर का मंदिर उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने से विवाह के योग बनते हैं.

राम-सीता का चित्र: घर के मंदिर में राम-सीता के विवाह का चित्र लगाना शुभ माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.

ये भी पढ़ें: कुंडली में दूषित हैं राहु-केतु? जानें इनके अच्छे और बुरे प्रभाव, 3 उपाय जीवन में लाएंगे बड़े बदलाव!

पौधे: घर में कांटेदार या बोनसाई पौधे न लगाएं. ये नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं.

पानी की व्यवस्था: घर में पानी की व्यवस्था उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए.

मुख्य द्वार: घर का मुख्य द्वार साफ-सुथरा रखें और उसके आसपास रोशनी की उचित व्यवस्था करें.

विशेष उपाय: अगर कुंडली में मंगल दोष के कारण विवाह में देरी हो रही है, तो घर के दरवाजों का रंग लाल या गुलाबी करवाएं.

इन वास्तु उपायों को अपनाने से विवाह में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. याद रखें, वास्तु एक विज्ञान है और इसका सही ढंग से पालन करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं.

homeastro

आपकी भी नहीं हो रही शादी, देखें कहीं घर में तो नहीं 9 वास्तुदोष, अभी करें उपाय



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version