Homeउत्तर प्रदेशअधिवक्ताओं का तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन: एकतरफा मुकदमे खारिज करने का...

अधिवक्ताओं का तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन: एकतरफा मुकदमे खारिज करने का आरोप, पुरानी फाइलें नहीं मिल रहीं – Ambedkarnagar News



अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाते हुए तहसील न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे।

.

अधिवक्ता सुनील यादव के अनुसार, नवंबर-दिसंबर 2030 में तहसील के समस्त राजस्व वाद एकपक्षीय रूप से खारिज कर दिए गए थे। इस मामले में जब अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की, तो उन्होंने क्रमिक रूप से वाद दायर करने और उनकी स्वीकृति का आश्वासन दिया था।

पुरानी फाइल निकाले जाने की मांग यादव ने बताया कि पूर्व में खारिज पत्रावलियों में नई तारीख लग जाती थी, लेकिन वर्तमान तहसीलदार के कार्यकाल में न तो मामले दर्ज हो रहे हैं, न ही फाइलें मिल रही हैं। इससे मुवक्किल परेशान हैं। साथ ही नई फाइलों पर भी बिना सुनवाई के सीधे आदेश पारित किए जा रहे हैं। अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग है कि खारिज की गई पुरानी फाइलों को पुनः निकालकर उन पर नई तारीख निर्धारित की जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version