Homeमध्य प्रदेशअनूपपुर में हत्या का आरोपी 4 साल से फरार था: नाम...

अनूपपुर में हत्या का आरोपी 4 साल से फरार था: नाम बदलकर रायपुर में रहता था, बिजुरी पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूला – Anuppur News



अनूपपुर जिले के बुजुरी थाना में 4 वर्ष पहले हत्या का आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने इसे लेकर बुधवार को खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या कर अपना नाम बदल कर छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहता था। डोंगरगढ़ में एक चोरी के आरोप में आरोपी डोंगरगढ़ ज

.

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताए कि 29 और 30 नवंबर 2021 की रात सरस्वती स्कूल के सामने मीट मार्केट बिजुरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने सुरेन्द्र बहादुर राय उर्फ दरबारी निवासी खोंगापानी थाना झगराखांड़ की हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान आरोपी की पहचान साबिर अली पिता मोहम्मद हदीस निवासी अलीनगर थाना बिजुरी के रूप में हुई थी। आरोप है कि हत्यारे ने मृतक से पुराने लेन देन के चलते वारदात के अंजाम दिया था। आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था।

पहचान बदलकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहता था

आरोपी के फरार होने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) ने तीस हजार रूपए के इनाम घोषित किए थे। जिसके बारे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के थानों मे सूचित भी किया गया था। अनूपपुर जिले के सरहदी थानों से सटे सभी थाना प्रभारियों से फरार आरोपी के बारे में जानकारी दी गई।

सुरेंद्र विश्वकर्मा के नाम से डोंगरगढ़ में था

आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में अपना वास्तविक नाम साबिर अली से बदलकर सुरेंद्र विश्वकर्मा नाम से रहता था। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जिले की पुलिस ने बताए कि मई-2024 में डोंगरगढ़ मे एक चोरी का आरोपी सुरेंद्र विश्वकर्मा पिता विनय विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बिलासपुर का मिला है। जिसका हुलिया और चेहरा प्रकरण के फरार आरोपी साबिर से मिलता है। जिसकी पड़ताल के बाद पाया गया कि मामले का फरार आरोपी साबिर अली पिता मो. हदीस निवासी अलीनगर थाना बिजुरी का रायपुर मे अपना नाम रखकर फरार चल रहा था। थाना डोंगरगढ़ की सूचना पर आरोपी साबिर अली को डोंगरगढ़ उपजेल से वारंट मे लेकर थाना बिजुरी लाया गया हैं। जिसने पूछताछ मे जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा जा रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, घर में घुसकर मारपीट और लूट सहित 11 से अधिक धाराओं में केस अपराध हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version