Last Updated:
Numerology Prediction : मूलांक 7 वाले लोग एक अलग ही दुनिया में जीते हैं. जहां भावनाएं, सोच और आत्मचिंतन की गहराई होती है. ये वो लोग हैं जो खुद की तलाश में रहते हैं, और अक्सर दूसरों को भी कुछ नया सोचने पर मजबूर …और पढ़ें
आर्ट में काफी आगे होते हैं इस मूलांक के जातक!
हाइलाइट्स
- मूलांक 7 वाले लोग संवेदनशील और आध्यात्मिक होते हैं.
- ये लोग खुद की तलाश में रहते हैं और दूसरों को भी सोचने पर मजबूर करते हैं.
- कलात्मकता इनकी ताकत होती है, ये चित्रकला, लेखन या संगीत में अच्छे होते हैं.
Numerology Prediction : अंक ज्योतिष सिर्फ एक शास्त्र नहीं, बल्कि एक ऐसा जरिया है, जिससे इंसान खुद को बेहतर तरीके से समझ सकता है. हर व्यक्ति की जन्मतिथि में एक खास संख्या छिपी होती है, जिसे मूलांक कहा जाता है. यही मूलांक हमारे स्वभाव, सोच, आदतों और यहां तक कि जीवन की दिशा को भी प्रभावित करता है. आज बात करेंगे मूलांक 7 की इस अंक से जुड़े लोग खास होते हैं. इनके भीतर ऐसी खूबियां होती हैं, जो इन्हें भीड़ से अलग बनाती हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
अगर किसी का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 7 होता है. इस अंक पर केतु का असर होता है, जो रहस्य, गहराई और भीतर की दुनिया से जुड़ा हुआ माना जाता है. यही वजह है कि इस मूलांक के लोग बाहर से शांत, पर अंदर से बेहद सोचने वाले होते हैं.
यह भी पढ़ें – ऐसे लोगों के पीछे भागने से बचें आप, सौ टका खरी है रिलेशनशिप कोच की ये सलाह, ऐसे करें इमोशनली अनअवेलेबल लोगों की पहचान
मूलांक 7 वाले लोग बहुत संवेदनशील होते हैं. उन्हें हर बात जल्दी समझ आ जाती है, वो भी बिना कहे. ये लोग अक्सर दूसरों के मन की बात पहले ही जान लेते हैं. यही नहीं, इनके सपने भी अलग होते हैं. ऐसे सपने जो कभी कभी किसी संदेश की तरह आते हैं. ऐसा लगता है जैसे इन्हें कोई अंदर से रास्ता दिखा रहा हो.
ये लोग धर्म से जुड़े रहते हैं, लेकिन परंपराओं को बिना समझे मानने में भरोसा नहीं करते. इनका झुकाव आध्यात्म की ओर होता है, लेकिन ये रूढ़िवादी नहीं होते. इनकी सोच खुली होती है, और ये अपने अनुभवों से ही सीखना पसंद करते हैं. कई बार ये अकेले रहना भी पसंद करते हैं, ताकि अपने विचारों को ठीक से समझ सकें.
यह भी पढ़ें – टकरा कर गिर गया है बच्चा? पलट कर उस वस्तु को मारने या बच्चे को ऐसी बातें कहने से पड़ेगा बुरा असर, अक्सर पेरैंट्स करते हैं गलती!
कलात्मकता इनकी ताकत होती है. ये चित्रकला, लेखन या संगीत जैसे क्षेत्रों में अच्छा कर सकते हैं. इनका कल्पनाशील दिमाग इन्हें नया सोचने और रचनात्मक काम करने के लिए प्रेरित करता है.