इंदौर में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी सताने लगी है। इन दिनों दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक इसका खासा असर महसूस हो रहा है। रविवार को दिन का तापमान 39.8 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है।
.
रविवार रात का तापमान 23 (+3) डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों ने अब तापमान में इजाफा होने के आसार जताए हैंं।इस बार अप्रैल माह की शुरुआत में ही जिस प्रकार से मौसम का असर दिखाई दे रहा है उससे संकेत हैं कि इस बार तेज गर्मी का खासा असर रहेगा।
सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक
पिछले दिनों एक्टिव रहा ओले-बारिश का सिस्टम आगे बढ़ गया है। अब राजस्थान से जुड़े जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। 8 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने का अनुमान है। इसकी वजह से पूर्वी हिस्से में मौसम बदला रहेगा।
आमतौर पर मध्य प्रदेश में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से गर्मी का असर तेज होने लगता है। महीने के आखिरी दिनों में तो तापमान रिकॉर्ड तोड़ देता है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के 10 साल की डेटा बेस्ड स्टडी में सामने आया कि भोपाल-इंदौर में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, जबकि जबलपुर में आंकड़े ने 44 डिग्री को छू लिया। इंदौर में पिछले साल गर्मी ने काफी परेशान किया था।