अबोहर में नहर का गंदा पानी दिखाते हुए विधायक व अन्य।
फाजिल्का जिले के अबोहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील कुमार जाखड़ के आवास पर प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक संदीप जाखड़ ने प्रदर्शनकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आप नेता मात्र 10 मिनट प्रदर्शन करके चले
.
दूषित पानी की बोतलें दिखाकर प्रदर्शन
विधायक जाखड़ ने नहर के दूषित पानी की बोतलें दिखाते हुए कहा कि अबोहर क्षेत्र में पिछले एक महीने से नहरों में गंदा पानी आ रहा है। सरकार इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। उन्होंने कहा कि यदि फाजिल्का और मुक्तसर जिले के विधायक भी यहां आते, तो उन्हें भी दिखाया जाता कि लोग कैसा पानी पीने को मजबूर हैं।
अबोहर में भाजपा नेता के घर के बाहर विरोध जताते AAP विधायक व अन्य।
सीएम कर रहे मुद्दे पर राजनीति
जाखड़ ने कहा कि सुनील जाखड़ हमेशा से पंजाब के हितों के लिए खड़े रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आप सरकार टेल एंड पर बसे किसानों को पानी मिलने का झूठा प्रचार कर रही है।