अबोहर में बिजली ट्रांसफार्मर फटने के बाद लगी आग
फाजिल्का के अबोहर में मलोट रोड पर स्थित डॉक्टर महेंद्र अस्पताल के पीछे स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर फट गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
.
घटना आज दोपहर की है। ट्रांसफॉर्मर में सुबह से खराबी आ गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी फ्यूज बदलकर गए थे। बिजली विभाग के कर्मचारियों के जाने के दस मिनट बाद ही ट्रांसफर्मर में जोरदार धमाका हुआ।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। ट्रांसफॉर्मर में रखा करीब 200 लीटर तेल 50-60 फीट की ऊंचाई तक उछला। आग की लपटें दूर तक फैल गईं। पास के एक मकान की छत तक तेल के छींटे पहुंच गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ट्रांसफार्मर फटने के बाद एक बिल्डिंग पर गिरा तेल
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।