Homeपंजाबअबोहर में ट्रांसफार्मर फटा​​​​​​​, हुआ धमाका: 10 मिनट पहले ही मरम्मत...

अबोहर में ट्रांसफार्मर फटा​​​​​​​, हुआ धमाका: 10 मिनट पहले ही मरम्मत करके गए बिजली कर्मचारी, दूर तक फैली आग की लपटें – Abohar News


अबोहर में बिजली ट्रांसफार्मर फटने के बाद लगी आग

फाजिल्का के अबोहर में मलोट रोड पर स्थित डॉक्टर महेंद्र अस्पताल के पीछे स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर फट गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

.

घटना आज दोपहर की है। ट्रांसफॉर्मर में सुबह से खराबी आ गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी फ्यूज बदलकर गए थे। बिजली विभाग के कर्मचारियों के जाने के दस मिनट बाद ही ट्रांसफर्मर में जोरदार धमाका हुआ।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। ट्रांसफॉर्मर में रखा करीब 200 लीटर तेल 50-60 फीट की ऊंचाई तक उछला। आग की लपटें दूर तक फैल गईं। पास के एक मकान की छत तक तेल के छींटे पहुंच गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ट्रांसफार्मर फटने के बाद एक बिल्डिंग पर गिरा तेल

स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version