Homeपंजाबअबोहर में ट्रेन की चपेट में आया युवक: दोनों बाजुए कटी,...

अबोहर में ट्रेन की चपेट में आया युवक: दोनों बाजुए कटी, बठिंडा रेफर: पल्लेदारी का काम करता – Abohar News



जीतेन्द्र के दोनों हाथ की बाजुए कटी।

अबोहर में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दोनों हाथ की बाजुए कट गई है। युवक पल्लेदारी का काम करता है। हादसा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पलेटी के पास हुआ। घटना कल रात करीब 11 बजे की है। जीआरपी के एएसआई जसवंत सिंह के अनुसार, हरिद्वार जाने वाली ट्रेन की

.

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नर सेवा नारायण सेवा समिति को सूचित किया। घायल युवक की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई। वह ईदगाह बस्ती का रहने वाला है। जीतेन्द्र पल्लेदारी का काम करता है। पुलिस ने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया।

घायल को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में उसकी दोनों बाजू कट गई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version