नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता।
फाजिल्का जिले के अबोहर में नहरों में आ रहे दूषित पानी के मुद्दे पर कांग्रेस ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया। कांग्रेस नेताओं ने दूषित पानी की बोतलें दिखाकर प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
.
धरने में कांग्रेस के स्थानीय प्रधान सुभाष बाघला, जिला कोऑर्डिनेटर सुधीर भादू, बल्लूआना प्रधान हरप्रीत सिंह और पूर्व एसडीओ बलदेव सिंह शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार और नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए।
सरकार के वादे झूठे साबित होने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुड्ढे नाले का गंदा पानी बंद करने का वादा किया था। साथ ही बीकानेर जाने वाली कैंसर ट्रेन को रोकने और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया था। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के वादे झूठे साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। कैंसर ट्रेन को बंद करने की बजाय अब उसमें डिब्बे बढ़ाने की नौबत आ गई है।
शुद्ध पेयजल के प्रोजेकट का तीन बार उद्घाटन
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांव पतरेवाला में बनाया गया शुद्ध पेयजल के प्रोजेकट का तीन बार उद्घाटन हो चुका है, लेकिन लोगों को अभी तक पीने का शुद्ध पानी नहीं मिला। उन्होंनें कहा कि इन दिनों नहरों में जो केमिकल युक्त गंदा पानी आ रहा है वह ना तो पीने योग्य है और ना ही नहाने योग्य है।
दूषित पानी की बोतलें लेकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता।
नगर निगम के मेयर के इस्तीफे की मांग
इसके लिए इस पानी के प्रयोग से क्षेत्र के बागों को भी नुकसान हो रहा है। वक्ताओं ने अबोहर नगर निगम के मेयर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि नगर निगम बनने का अबोहर शहर को कोई फायदा नहीं है।
शहरवासियों को पिछले 70 वर्षों से पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा। शहरवासियों को पहले तो समय पर नहरी पानी मिलता नहीं और अगर मिलता भी है तो वो भी दूषित व काला पानी सप्लाई होता है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार शीघ्र इस पानी का हल करवाए वरना पूरी कांग्रेस एक बडा संघर्ष करेगी।