अबोहर में बारिश के कारण अंधेरा छाया रहा।
अबोहर में रविवार की आधी रात से शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह तक जारी रही। बारिश होने से अबोहर में दिन का तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंडी हवाएं चलने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। इस सीजन की यह पहली बरसात है।
.
वहीं बरसात होने से अब आगामी दिनों में धुंध दस्तक देगी, ऐसे में सड़क हादसों में भी अधिक वृद्धि होती है जिसे देखते हुए जिले के एसएसपी ने पुलिस निर्देश दिए हैं कि जिन बडे़ चार पहिया वाहनों पर रिफलेक्टर नहीं है उस पर रिफलेक्टर लगाए जाएं, ताकि धुंध व रात में यह वाहन हादसों का कारण ना बनें।
एसएसपी फाजिल्का
अबोहर में बारिश से ठंड बढ़ ग
स्कूलों में हुई छुटि्टयां
इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि धुंध के दिनों में वह वाहनों को धीमी रफ्तार से चलाए। जहां तक हो सके वाहनों के इंडीकेटर व डिपर जरूर जलाकर रखें।
इधर, पंजाब सरकार ने भी आगामी दिनो में धुंध और ठंड के मद्देनजर पहले से ही 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जिससे स्कूली बच्चों को इस ठंड से बचने में काफी राहत मिलेगी। आज 23 दिसंबर को बच्चे छुट्टियों से पहले आखिरी दिन स्कूल में पहुंचे।