अबोहर के हलका बल्लूआना के अंतर्गत आते ढाणी चेतूवाली में कुछ लोगों ने एक युवक के परिवार पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, लव मैरिज की रंजिश के चलते युवक और उसके परिवार पर हमला किया गया, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहा
.
धर्मपाल ने बताया कि उसने करीब 5 महीने पहले ढाणी की ही एक लड़की से लव मैरिज की थी। जिसके बाद से लड़की के परिवार वाले उससे रंजिश रखने लगे। इसी के चलते वह उसकी मां और चाचा का परिवार एक ही मकान में रहने लगे। उन्होंने अपने घर में कैमरे भी लगवा लिए।
धर्मपाल ने बताया कि कल रात जब वह घर में सोए हुए थे तो लड़की का भाई अपने कुछ साथियों सहित हथियार लेकर दीवार फांदकर उनके घर में घुस आए और हथियारों से उनके कमरे का गेट तोड़कर उन पर हमला कर दिया। उसकी मां सावित्री, चाचा राम कुमार व चचेरे भाई मोनू को घायल कर दिया। उनका शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग जागे तो हमलावर भाग गए।
इधर इन सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मोनू की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।