अबोहर में सीतो रोड़ पर बाइक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक दो मजदूर घायल हो गए। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया है।
.
जानकारी के मुताबिक मोढ़ीखेड़ा गांव निवासी करीब 67 वर्षीय पिरथी राम अपने साथी सुच्चा सिंह के साथ शनिवार रात मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान सीतो रोड़ पर बाइक चला रहे पिरथी राम के सामने से बड़े वाहन की लाइट आंखों पर पड़ी, जिससे बाइक बेकाबू होकर फिसल गई।
हादसे में जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पिरथी राम की मौत हो गई, जबकि उसके साथी सुच्चा सिंह की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।