Homeछत्तीसगढअब तोतली जुबान में सुनेंगे चौपाई: छत्तीसगढ़ में 3 से 6...

अब तोतली जुबान में सुनेंगे चौपाई: छत्तीसगढ़ में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए प्रतियोगिता; ऑडियो-वीडियो रिकार्ड कर भेजना होगा – Raipur News



छत्तीसगढ़ में बच्चों में धार्मिक दृष्टिकोण जगाने और मोबाइल से दूरी बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। लोक में राम शोध संस्थान की इस पहल से बच्चों को तोतली जुबान में भगवान राम की चौपाई सुनने को मिलेगी।

.

इसके लिए संस्थान प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। पैरेंट्स को खुद बच्चों का चौपाई बोलते हुए वीडियो बनाना है और उसे दिए गए नंबर पर भेजना होगा। यह आयोजन ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगा।

चौपाई सुनकर बच्चों में बढ़ेगा उत्साह

माता, पिता द्वारा अपने नौनिहालों को चौपाई सिखाई जाती है, हर मां सिखाने के बाद विडियो बना कर अपने खास को भेजती है, बच्चों की तोतली जुबान में पढ़ी गयी चौपाई सुन कर माता, पिता , दादा ,दादी, नाना, नानी भावविभोर हो जाते हैं।

इसी तरह अगर माता पिता अपने नौनिहालों को मंच से चौपाई बोलते सुनेंगे तो उनका उत्साह और प्रसन्नता बढ़ेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने किसी भी तरह का कोई बंधन नहीं होगा विश्व के किसी भी हिस्से तथा किसी भी जाति के बच्चे भाग ले सकेंगे।

इस नंबर पर भेजे जानकारी

यह आयोजन उनके माता पिता के लिए यादगार होगा जिनके बच्चे 3 से 6 साल के होंगे। बच्चों के माता पिता को व्हाटसअप्प पर बच्चे का नाम, पता, उम्र डाल कर एक चौपाई बोलते हुए वीडियो दिये गए नंबर पर भेजना है। इच्छुक माता पिता 9301262233 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3 साल से 6 साल के बच्चों के लिए प्रतियोगिता कराया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह ने किया। इस अवसर पर नागेंद्र दुबे, खुशी दुबे, अर्जुन, प्रियांश, सविता मौर्या, अविनाश खरे, रवि उपस्थित थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version