टीम इंडिया
7 मई 2025 को भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इसी के साथ हिटमैन ने अपने 12 साल के लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। जब विराट कोहली ने 2022 में भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी उसके बाद रोहित शर्मा को फुल टाइम कप्तान बनाया गया था। रोहित ने लगभग तीन साल तक भारत की टेस्ट कप्तानी की। लेकिन अब फैंस के मन में एक सवाल है कि रोहित के संन्यास लेने के बाद टेस्ट में भारत का अगला कप्तान कौन होगा। इसके लिए टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन आपको बता दें कि भारत के टेस्ट कप्तान बनने के रेस में इस वक्त शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं।
शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। कई सीरीज में वह टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। अभी उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है और अगर उन्हें अभी से कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती है तो वह लंबे समय तक के लिए भारत के कप्तान रह सकते हैं। गिल इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। वह जारी आईपीएल सीजन में शानदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विराट कोहली को जहां किंग कहा जाता है वहीं गिल प्रिंस के नाम से मशहूर हो चुके हैं। ऐसे में वह रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं।
बुमराह क्यों नहीं बन सकते हैं टेस्ट कप्तान?
टीम इंडिया जब पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी वहां रोहित पहले और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। लेकिन बुमराह इंग्लैंड सीरीज में कप्तानी करते हुए शायद नहीं दिखेंगे। वैसे तो बुमराह कप्तानी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, लेकिन उनकी फिटेनस टीम के लिए चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड दौरे पर भी भारत को पांच टेस्ट मैच खेलना है ऐसे में वहां भी वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से उन्हें कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है।
Latest Cricket News