Homeपंजाबअमृतसर नगर निगम दफ्तर पर भाजपाईयों का हंगामा: स्क्रूटिनी कमेटी ने...

अमृतसर नगर निगम दफ्तर पर भाजपाईयों का हंगामा: स्क्रूटिनी कमेटी ने भाजपा उम्मीदवार का फार्म रद्द किया, कल लिए जा सकेंगे नाम वापस – Amritsar News


भाजपा के पूर्व सांसद श्वेत मलिक और जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू अपने उम्मीदवार के हक में अपना पक्ष रखते हुए।

अमृतसर में नगर निगम चुनावों के दौरान शुक्रवार को स्क्रूटिनी के दौरान नामांकन पत्रों को रद्द करने का दौर चला। अमृतसर में वार्ड-8 के भाजपा प्रत्याशी के पेपर शुक्रवार शाम रद्द कर दिए गए। उनकी प्रॉपर्टी के कागजों को लेकर रोक-टोक की गई। जिसके बाद भाजपा ने

.

जानकारी के अनुसार, स्क्रूटिनी के दौरान अमृतसर की दो वार्डों 8 और 10 नंबर पर भाजपा प्रत्याशियों के कागजों में पूर्ण जानकारी ना होने का हवाला देकर कागजों को रोक लिया गया। इसकी जानकारी भाजपा उम्मीदवारों का लगी तो दोनों ही पक्षों से भाजपा सीनियर नेता अमृतसर रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी के पास पहुंच गए। जहां लंबी बहस के बाद वार्ड नंबर 10 की भाजपा प्रत्याशी श्रुति विज के कागजों को तो स्क्रूटिनी में क्लीयर कर दिया गया, लेकिन वार्ड-8 के उम्मीदवार कपिल शर्मा के कागजों को क्लियर नहीं किया गया।

पूर्व सांसद श्वेत मलिक ने बताया कि उम्मीदवार कपिल शर्मा पर आरोप लगा कर पेपर रद्द किए गए। उन पर आरोप है कि उनकी बिल्डिंग ने एनक्रोचमेंट कर रखी है। नगर निगम अधिकारी जिस बिल्डिंग की बात कर रहे हैं, वे उनके नाम पर नहीं होकर प्रोमिला शर्मा के नाम पर है।

709 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन

अमृतसर नगर निगम चुनावों में 85 वार्डों के लिए कुल 709 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। नामांकन 11 दिसंबर तक मात्र 22 उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरा। लेकिन 12 दिसंबर आखिरी दिन 687 उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंच गए। आखिरी दिन भीड़ अधिक होने के कारण कई उम्मीदवार अपने नामांकन नहीं भर सके। वहीं, शुक्रवार स्क्रूटिनी के दौरान भी कई उम्मीदवारों के पेपर रद्द कर दिए गए हैं।

कल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख

नगर निगम चुनावों के लिए स्क्रूटिनी कमेटी को मात्र एक ही दिन दिया गया। वहीं, कल शनिवार नाम वापस लेने का आखिरी दिन है। नाम वापस लेने के लिए दोपहर 3 बजे तक का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह के बटन का नंबर भी बता दिया जाएगा, ताकि सभी उम्मीदवार अपना प्रचार कर सकें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version