Homeपंजाबअमृतसर में दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए कैंप: 21 व 22 अप्रैल को...

अमृतसर में दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए कैंप: 21 व 22 अप्रैल को आधार व यूआईडी कार्ड लेकर पहुंचें; मेडिकल सुविधा के लिए होगी असेसमेंट – Amritsar News



पंजाब के अमृतसर में श्री भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजनों और बुजुर्ग नागरिकों के हित में विशेष मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह कैंप 21 अप्रैल 2025 को करमपुरा ई-ब्लॉक रणजीत एवेन्यू स्थित

.

डीसी अमृतसर साक्षी साहनी ने जानकारी दी कि इन कैंपों में योग्य लाभार्थियों की पहचान के उपरांत उन्हें 27 और 28 अप्रैल 2025 को श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में मुफ्त सहायक उपकरण जैसे कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलिपर और व्हीलचेयर आदि वितरित किए जाएंगे।

पहचान पत्र साथ लाना होगा जरूरी

डिप्टी कमिश्नर ने कैंप में भाग लेने वाले दिव्यांगों और बुजुर्गों से अपील की है कि वे कैंप में आते समय अपने साथ आधार कार्ड की प्रति और यूडीआईडी सर्टिफिकेट अवश्य लाएं ताकि उनका सही तरीके से मूल्यांकन किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए संयोजक धर्मवीर सिंह गिल से मोबाइल नंबर 98888-87666 पर संपर्क किया जा सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version