अमृतसर में बीएसएफ की ओर से लगाए गए मेले में पहुंचे सेना के जवान
अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने रातभर वाघा बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चलाया और सुबह होते ही परिवार के साथ दीवाली की खुशियां मनाने चल पड़े। बीएसएफ की 168वीं बटालियन की ओर से आज अमृतसर हैडक्वाटर दीवाली मेला लगाया गया है, जहां सभी अधिकारी और
.
रविवार को बीएफ के जवानों ओर उनके परिवारों के लिए एक दीवाली मेला और शॉपिंग सेंटर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत डीआईजी बॉर्डर रेंज एसएस चंदेल ने की। डीआईजी ने बताया कि बीएफ परिवार एक फैमिली की तरह रहते हैं। कई फैमिलीज ऐसी हैं जिनके जवानों की ड्यूटी अभी भी बॉर्डर पर हैं, इसीलिए एक तरह का मेला लगाया जाता है जहां परिवार ओर बच्चे दीवाली मना सकें वहीं अपनी जरूरी खरीददारी भी कर सकें।
बीएसएफ द्वारा लगाए गए मेले का शुभारंभ करते अधिकारी
मेले में खरीदारी करते सेना के जवान और उनके बच्चे।
उन्होंने बताया कि बहुत से जवान ऐसे हैं जो कि रात भर बॉर्डर पर ड्यूटी देकर सीधा अब अपने परिवार का साथ देने के लिए पहुंचे हैं। रात भर सर्च ऑपरेशन चला है। उन्होंने कहा कि बेहद स्ट्रेस हो जाता है लेकिन उसी स्ट्रेस को खत्म करने के लिए बी एस एफ की ओर से अक्सर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नशा तस्करी को रोकने के लिए उनके जवान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत से ड्रोन और हीरोइन पकड़े का रहे हैं और पूरी कोशिश की जा रही है कि लोग बिना किसी दुविधा के अपने त्योहारों को मना सकें।