पंजाब में ग्रेनेड हमलों का मास्टर माइंड हैप्पी पासिया अमेरिका में पुलिस ने दबोच लिया है। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट यानी ICE ने उसे कस्टडी में लिया है। हाल में पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को हैप्पी प
.
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का रहा है खास
हैप्पी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI खास रहा है। पासिया आतंकी रिन्दा और BKI बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया चुका है। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया मूल रूप से पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। उस पर NIA ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
NIA ने रखा हैप्पी पर 5 लाख इनाम
हैप्पी पिछले कुछ वक्त में पंजाब में कई हैंड ग्रेनेड हमलों को भी अंजाम दे चुका है। अमेरिका में उसे हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है। पिछले कुछ वक्त में पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों में हैप्पी पासिया का नाम सामने आया था। एनआईए ने इसी साल जनवरी में हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। NIA की वेबसाइट पर हैप्पी पासिया की फ़ोटो के साथ उसे वांटेड लिखा हुआ है और उस पर 5 लाख का इनाम रखा गया है।
ये इनाम चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक मामले में रखा गया है। सूत्र बताते हैं कि हैप्पी पाकिस्तान ISI के टॉप लेवल के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और खालिस्तानी आतंकी ग्रुप्स भी उसे भरपूर मदद कर रहे हैं ताकि पंजाब का माहौल खराब किया जा सके।
इन वारदातों में आया हैप्पी पासिया का नाम सामने
24 नवंबर – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था. हालांकि, यह फटा नहीं. इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है. उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।
27 नवंबर – गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
2 दिसंबर – एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे।
4 दिसंबर – मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ, तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया. पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है. हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था।
13 दिसंबर – अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासिया और उसके साथी ने ली थी. इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया।
17 दिसंबर – इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया. सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था।
19 जनवरी – अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था. बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
16 जनवरी – अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में रात को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ।
3 फरवरी – अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया था. ये भी लो इंटेंसिटी धमाका था और पुलिस ने इसे ग्रेनेड हमला मानने से मना किया था।
14 फरवरी- गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर को टारगेट किया. यह लो इंटेंसिटी धमाका था।
15 मार्च – अमृतसर के ठाकुर द्धारा मंदिर पर हमला. आरोपी गुरसिदक सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया।