अयोध्या2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के मोबाइल विकासखंड क्षेत्र में हाईटेक पंचायत बनाने का लक्ष्य अभी दूर है। रुदौली और मवई ब्लॉक में वाईफाई सिस्टम सिर्फ कागजों में है। कई वर्षों से ग्राम सचिवालयों और पंचायत घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की सुविधा नहीं है।
क्षेत्र में कुल 140 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें रुदौली में 89 और मवई में 51 पंचायतें शामिल हैं। अभी तक केवल 84 ग्राम पंचायतों में सचिवालयों का निर्माण हुआ है। तीन में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है और दो में निर्माण जारी है।
एडीओ पंचायत सौरभ गुप्ता के अनुसार, 83 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कार्यरत हैं। तीन सहायकों ने कम मानदेय के कारण इस्तीफा दे दिया है। दो पंचायतों का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं।
विद्युतीकरण की स्थिति भी चिंताजनक है। मात्र 13 ग्राम सचिवालयों में विधिवत विद्युतीकरण हुआ है। शेष में यह प्रक्रिया अभी लंबित है। 5जी युग में भी बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड सही तरीके से काम नहीं कर रहा है।
इस मामले में खंड विकास अधिकारी रुदौली अमित कुमार त्रिपाठी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।