अररिया आरएस थाना पुलिस, भरगामा थाना पुलिस व नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई वार्ड संख्या-7 निवासी मोहम्मद इलियास के घर छापेमारी कर दो देसी कट्टा, एक लोडेड देसी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतू
.
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को आरएस थाना अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराध कर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार इकट्ठा कर रहे हैं। अपराध कर्मी भरगामा थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
सूचना भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने आरएस थाना अध्यक्ष अजित कुमार चौधरी को दी। पूछताछ के लिए अपराधिक कर्मी को लाया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदेई गांव निवासी आपराधिक कर्मी इलियास के घर अपराध की योजना बनाए थे। आर्म्स रख दिया गया है।
पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार
गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर भरगामा थाना, नगर थाना व अररिया आरएस थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चंद्रदेई गांव निवासी मोहम्मद इलाइस के घर छापेमारी कर दो देसी कट्टा, एक लोडेड देसी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया । इस क्रम में इलाइस पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी मो. मकसूर का आपराधिक इतिहास रहा है। यह पहले जेल गए हैं। फरार मोहम्मद इलियास भी भरगामा थाना क्षेत्र का निवासी है, जो अपनी ससुराल चंद्रदेई में छिप कर रह रहे हैं। इन लोगों ने मवेशी व्यापारी को लूटने की योजना बनाई थी।