विदिशा में 29 अप्रैल (मंगलवार) को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। शहर जोन-1 के अंतर्गत 11 केवीए अरिहंत विहार-1 फीडर पर यह कार्य होगा।
.
इस दौरान सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में अरिहंत विहार फेस-1, खरीफाटक रोड, माधवगंज, लुहोंगी मोहल्ला, काछीकुआ, काछी मोहल्ला, गल्ला मंडी, बरईपुरा, रीठाफाटक, मोहनगिरी और ढलकपुरा शामिल हैं।
विद्युत वितरण कंपनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। कंपनी के अनुसार यह मेंटेनेंस कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। आवश्यकता पड़ने पर कटौती की अवधि में बदलाव किया जा सकता है।