Homeस्पोर्ट्सअरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी निकली अफवाह,...

अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी निकली अफवाह, बढ़ाई गई सुरक्षा


Image Source : GETTY
अरुण जेटली स्टेडियम

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच दिल्ली एवं जिल क्रिकेट संघ को अरुण जेटली स्टेडियम में बम की धमकी मिली। धमकी मिलने के तुरंत बाद ही दिल्ली पुलिस की टीम बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और स्टेडियम की जांच की। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में बम की खबर अफवाह निकली। जांच में उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

बढ़ाई गई अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा

डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि डीडीसीए के ई-मेल पर उन्हें स्टेडियम उड़ाने की धमकी मिली। उन्होंने तुरंत ही इसे दिल्ली पुलिस को भेजा। दिल्ली पुलिस की बम निरोधी दस्ता की टीम स्टेडियम में आई और उन्होंने पूरे वेन्यू की जांच की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कई टीमें स्टेडियम पहुंची और उन्होंने स्टेडियम की अच्छी तरह जांच की।

सूत्रों ने बताया, जांच के दौरान उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन फिर भी उन्होंने स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं चेन्नई में भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई और कहा गया कि अगर यहां क्रिकेट मुकाबले हुए तो बम फट जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि धमकी ई-मेल के जरिए दी थी।

बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल को किया स्थगित

बीसीसीआई ने 09 मई को आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने की घोषणा की। यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए लिया गया। बता दें कि 08 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच को भी बीच में रोक दिया गया था। मैच के दौरान धर्मशाला में ब्लैकआउट हुआ था। जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें

सेना के सपोर्ट में भारतीय खिलाड़ी, रोहित, सहवाग और नीरज चोपड़ा ने तारीफ में कही ऐसी बात

अब कब होगा आईपीएल का बचा हुआ सीजन, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version