ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है।
बिलासपुर में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क में हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना कोटा थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरी घटना रतनपुर
.
कोटा क्षेत्र के रतखंडी में रहने वाले नेपाल पटेल (26) पेशे से किसान था। शुक्रवार को वो किसी काम से कोटा आया था। इस दौरान उसके साथ उसका भांजा दीपक पटेल भी था। मामा-भांजा जय स्तंभ चौक के पास पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने नेपाल पटेल को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भांजा दीपक पटेल ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई अनियंत्रित कार।
कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक को 20 फीट तक घसीटते ले गई कार रतनपुर के महामाया पारा निवासी रूपेश दुबे (25) शुक्रवार की रात मेन रोड में ढाबा तरफ गया था। वह अपनी पल्सर बाइक पर सवार था। घटना रात करीब 10.30 बजे की है। वह नेशनल हाईवे पर गहलोत ढाबा के पास बाइक पर सड़क पार कर रहा था। उसी समय बिलासपुर तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही थी। इस दौरान कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद 20 फीट तक घसीटते ले गई। इस हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क से दूर जाकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि रूपेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत।
कार में फंसे युवक, किसी तरह बाहर निकलकर बचाई जान इस हादसे के दौरान कार सवार दो युवक अंदर फंस गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किसी तरह बाहर निकले। बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों युवक भी घायल हैं। घटना के बाद दोनों पाली पहुंच गए, जहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने रूपेश दुबे के शव को अस्पताल भेज दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही रूपेश के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।